Table of Contents
T20 World Cup 2026: यह फैसला तब आया जब आईसीसी ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर एलान किया कि स्कॉटलैंड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को रिप्लेस कर दिया है. यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच कई हफ्तों से चल रही खींचतान के बाद लिया गया है.
सुरक्षा को लेकर क्या था पूरा विवाद
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश की सरकार ने अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत यात्रा के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों बोर्ड के बीच तनाव और बढ़ गया.
खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वे 2026 सीजन के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज कर दें. BCCI ने इसके पीछे ‘आसपास के घटनाक्रम’ का हवाला दिया था.
बीसीबी ने इस बात का मतलब यह निकाला कि शायद भारतीय अधिकारी बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते. इसी डर की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए, जबकि ICC ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी.
ICC ने की थी मनाने की पूरी कोशिश
ICC ने इस मामले को सुलझाने के लिए तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक कोशिश की. उन्होंने बीसीबी के साथ कई दौर की बातचीत की, जो वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने की बैठकों के जरिए हुई.
आईसीसी ने BCB की चिंताओं को समझा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का पूरा खाका उनके सामने रखा. इसमें स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी शामिल थी. आईसीसी ने साफ कहा था कि भारत में बांग्लादेश की टीम, उनके अधिकारियों या फैंस को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड इन सब बातों से संतुष्ट नहीं हो पाया.
24 घंटे का दिया गया था अल्टीमेटम
जब बातचीत से बात नहीं बनी, तो आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाया. आईसीसी के लिए टूर्नामेंट की निष्पक्षता और शेड्यूल को बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी था. बुधवार को हुई एक मीटिंग के बाद, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वे 24 घंटे के अंदर बताएं कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं. जब तय समय सीमा के अंदर बांग्लादेश की तरफ से कोई पक्का जवाब नहीं आया, तो आईसीसी ने अपने नियमों के मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया.
आईसीसी का कहना था कि वे किसी एक टीम के लिए गलत परंपरा नहीं शुरू कर सकते, जिससे टूर्नामेंट की गरिमा पर असर पड़े.
स्कॉटलैंड की ऐसे खुली किस्मत
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद सवाल था कि उनकी जगह कौन लेगा. ICC ने नियमों के तहत स्कॉटलैंड को यह मौका दिया. स्कॉटलैंड टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 14वें नंबर पर है और वह उन टीमों में सबसे ऊपर थी जो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. स्कॉटलैंड की रैंकिंग टूर्नामेंट में पहले से मौजूद कई टीमों जैसे नामीबिया, यूएई, नेपाल, अमेरिका, कनाडा, ओमान और इटली से बेहतर है.
इसलिए अब स्कॉटलैंड की टीम भारत में होने वाले इस महाकुंभ में अपना दम दिखाएगी. राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि बांग्लादेश खेले, लेकिन उनके फैसले के बाद स्कॉटलैंड को लाना ही सही विकल्प था.
ये भी पढ़ें-
कीवी खिलाड़ी को हुआ शक, बीच मैदान चेक किया सूर्या का बल्ला, T20 वर्ल्ड कप से पहले लौटी पुरानी लय
Ranji Trophy: बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से रौंदा, शान से एलीट ग्रुप में की वापसी
