पहले एशिया जीतना… कप्तान सूर्यकुमार यादव का एशिया कप में UAE के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने कहा, "पहले एशिया जीतना है." भारत 10 सितंबर को UAE से भिड़ेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज मैच होगा.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के सफर की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के लिए बड़ा लक्ष्य सामने रखा है. उन्होंने साफ कहा कि उनकी नजरें पहले एशिया को जीतने पर हैं और इसके बाद ही टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना करने के लिए तैयार होगी. भारत आज यानी 10 सितंबर को दुबई में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. (Suryakumar Yadav Big Statement Before Match against UAE).
सूर्यकुमार यादव का बयान
आईपीएल 2025 के बाद खेल से लंबा ब्रेक लेने वाले सूर्यकुमार यादव हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद मैदान पर लौटे हैं. जर्मनी के म्यूनिख में सफल ऑपरेशन और भारत में पुनर्वास के बाद सूर्या अब पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं. भारतीय टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में सूर्या ने कहा “यह लंबा ऑफ था, लेकिन मैं वापस आ गया हूं. दुनिया से भिड़ने से पहले चलो पहले एशिया को जीतें.” टीम के कप्तान के इस बयान ने खिलाड़ियों और फैंस दोनों का जोश बढ़ा दिया है, क्योंकि भारत एशिया कप में हमेशा से ही सबसे मजबूत दावेदार माना जाता रहा है.
भारत का शेड्यूल
टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बड़ा इंतजार 14 सितंबर को होगा, जब भारत और पाकिस्तान दुबई में आमने-सामने होंगे. भारत का अंतिम ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा.
इस बार के एशिया कप में भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग जैसी टीमों से चुनौती मिलेगी. क्रिकेट विश्लेषकों के मुताबिक भारत के पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभागों में ऐसा संतुलन है, जो उसे खिताब का प्रबल दावेदार बनाता है.
आठ बार का चैंपियन
अब तक एशिया कप के इतिहास में भारत ने आठ बार खिताब अपने नाम किया है. 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में भारत ने ट्रॉफी को अपने नाम किया है. उपकप्तान शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड को याद करते हुए कहा “आठ बार, to be precise.” गिल का यह बयान इस बात का संकेत है कि टीम इंडिया अपनी उपलब्धियों पर रुकना नहीं चाहती. हर बार की तरह इस बार भी लक्ष्य सीधा-सीधा ट्रॉफी जीतना है. वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा “इस टूर्नामेंट में किसी भी विरोधी को हल्के में नहीं लेना है.” उनका यह बयान टीम की रणनीति को दर्शाता है कि चाहे पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम हो या हांगकांग जैसी छोटी, हर मुकाबला पूरी गंभीरता से खेला जाएगा.
भारत का स्क्वॉड और रिजर्व प्लेयर्स
भारतीय टीम का स्क्वॉड इस बार पूरी तरह संतुलित और धारदार माना जा रहा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के साथ टीम में हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे मैच-विनर खिलाड़ी मौजूद हैं.
स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (WK), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें-
क्रिकेट फंड में गड़बड़ी! हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 35 लाख रुपये सिर्फ केले पर खर्च
Women’s World Cup: न्यूजीलैंड ने घोषित की महिला विश्व कप की टीम, इस खिलाड़ी को मिली कमान
एशिया कप का ऐसा कीर्तिमान जिसपर है एमएस धोनी का कब्जा, कई सालों से नहीं टूटा यह रिकॉर्ड
