पाक क्रिकेटरों की गजब बेइज्जती; रिजवान को आधे मैच से बाहर निकाला, बाबर से स्मिथ ने कहा- तुम रहने दो

Steve Smith Babar Azam Controversy: बिग बैश लीग (BBL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समय कुछ खास नहीं चल रहा है. ताजा मामला बाबर आजम (Babar Azam) से जुड़ा है, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Aditya Kumar Varshney | January 17, 2026 6:35 PM

आजकल BBL देख रहे हैं न? वही, ऑस्ट्रेलिया वाला IPL. गजबे हो रहा है! किसी दिन मोहम्मद रिजवान को आधे से मैच से पवेलियन बुलाने का वीडियो वायरल हो रहा है तो किसी दिन बाबर का बाउंड्री लाइन के विज्ञापन को बैट से मारते दिख रहे हैं. अच्छा ये कूल बाबर आजम इतने गुस्से में क्यों हैं? क्योंकि इनकी स्टीवन स्मिथ ने कर दी बड़ी तगड़ी वाली बेइज्जती. भाई को रन ही नहीं लेने दिया. आइए पूरी कहानी बताते हैं…

फील्डिंग में बाबर की गलती पर भड़के स्मिथ 

सिडनी डर्बी मैच के दौरान सिडनी थंडर के खिलाफ सबसे पहले गड़बड़ी फील्डिंग के वक्त देखने को मिली. डेविड वॉर्नर ने एक सीधा ड्राइव मारा जो बाउंड्री की तरफ जा रहा था. स्टीव स्मिथ लॉन्ग ऑन पर थे और बाबर लॉन्ग ऑफ पर. दोनों खिलाड़ी बॉल रोकने के लिए दौड़े, लेकिन किसी ने भी एक-दूसरे को कॉल नहीं किया. बॉल के पास पहुंचते ही दोनों में झिझक दिखी. बाबर बॉल के ज्यादा करीब थे, लेकिन उन्होंने डाइव नहीं लगाई. स्मिथ ने जब यह लचर फील्डिंग देखी तो वो हैरान रह गए और मैदान पर ही उन्होंने अपना गुस्सा उतार दिया. दोनों के बीच बातचीत में भी तल्खी साफ नजर आ रही थी.

बैटिंग में सिंगल लेने से मना किया 

फील्डिंग का ड्रामा खत्म हुआ तो बैटिंग में एक और नजारा देखने को मिला. टीम 190 रनों के बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी. 11वे ओवर की आखिरी बॉल पर बाबर आजम सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे. बाबर ने उस ओवर में लगातार तीन डॉट बॉल खेली थीं, इसलिए वो किसी भी तरह रन लेकर दूसरे छोर पर जाना चाहते थे. लेकिन दूसरी तरफ खड़े स्टीव स्मिथ ने साफ मना कर दिया. स्मिथ का यह फैसला देखकर बाबर का चेहरा उतर गया और वो काफी गुस्से में नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाबर को स्मिथ का यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया.

पावर सर्ज का फायदा उठाना चाहते थे स्मिथ 

दरअसल, स्टीव स्मिथ के मना करने के पीछे एक ठोस वजह और नियम था. BBL में पावर सर्ज (Power Surge) का एक नियम होता है, जिसमें बैटिंग करने वाली टीम 11वे ओवर के बाद कभी भी 2 ओवर का एक और पावरप्ले ले सकती है. इसमें 30 यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर होते हैं. स्मिथ इसी नियम का फायदा उठाना चाहते थे. बाबर का स्ट्राइक रेट उस समय काफी कम था, जबकि स्मिथ विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे. इसलिए स्मिथ ने खुद स्ट्राइक रखने का फैसला किया ताकि वो अगले ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें.

स्मिथ का फैसला सही साबित हुआ 

स्टीव स्मिथ का रन न लेने का फैसला टीम के लिए बिल्कुल सही निकला. अगले ही ओवर में, यानी 12वे ओवर में स्मिथ ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने पावर सर्ज का फायदा उठाते हुए उस ओवर में अकेले 30 रन ठोक डाले और कुल 32 रन बटोरे. भले ही बाबर आजम को उस वक्त बुरा लगा हो और वो खफा दिखे हों, लेकिन स्मिथ ने अपनी सूझबूझ से मैच का रुख बदल दिया. हालांकि, इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर लोग बाबर की स्थिति पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बुरा हाल 

बाबर अकेले नहीं हैं जिनकी BBL में इस तरह बेइज्जती हुई हो. इससे पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को खराब बॉलिंग और दो हाई फुल टॉस फेंकने की वजह से अंपायर ने ओवर के बीच में ही गेंदबाजी से रोक दिया था. उन्होंने बिना विकेट लिए 43 रन लुटा दिए थे. वहीं दूसरी तरफ, कुछ दिन पहले मोहम्मद रिजवान को उनकी धीमी बैटिंग के कारण अचानक रिटायर्ड आउट करा दिया गया था. यह किसी बेइज्जती से कम नहीं था. पाकिस्तानी स्टार्स के लिए यह सीजन काफी मुसीबतों और विवादों वाला रहा है.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026: UPW vs MI के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग XI

Vijay Hazare Trophy: बिना टॉप प्लेयर्स के भी फाइनल में सौराष्ट्र और विदर्भ, होगी टाइटल की टक्कर

महाकाल की शरण में पहुंचे कोहली, कुलदीप ने भी लगाई हाजिरी, तीसरे वनडे से पहले मांगा जीत का आशीर्वाद