World Cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे…’

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर अब्दुल्लाह शफीक ने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है.

By Sanjeet Kumar | August 16, 2023 11:51 AM
undefined
World cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे... ' 7

Abdullah Shafique On IND vs PAK World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

World cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे... ' 8

इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने वर्ल्ड कप से पहले भारत को चेतावनी दे दी है. उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी के अलााव वर्ल्ड कप में अपनी टीम की उम्मीदों पर बयान दिया है. तो चलिए जानते हैं कि पाक खिलाड़ी ने क्या कहा है.

World cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे... ' 9

वर्ल्ड कप से पहले पाक खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक ने कहा कि ‘हम भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं, लेकिन यह हमारे लिए सिर्फ एक अन्य मैच की तरह है. हमारा पेस अटैक भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और हम 300 रन का पीछा कर सकते हैं.’

World cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे... ' 10

इसके अलावा शफीक ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि बाबर भाई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जब वह आपकी तारीफ करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब्दुल्लाह शफीक की मजकर तारीफ की थी, जिसके बाद अब शफीक ने भी अपने कप्तान की तारफी की है.

World cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे... ' 11

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले एशिया कप 2023 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है. 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है. इसके अलावा एशिया कप में तीन बार दोनों की भिड़ंत हो सकती है.

World cup से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- ‘हम 300 रन चेज कर लेंगे और हमारे... ' 12

वहीं अगर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ओवर ऑल वनडे मुकाबलों की बात करें तो इसमें पाकिस्तान उस पर हावी नजर आता है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मैच जीते हैं, जबकि 73 मुकाबलों में हार का सामना किया है. लेकिन भारत ने पाकिस्तान को पिछले तीन वनडे मैचों में लगातार हराया है. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच जून 2019 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत हासिल की थी. 

Also Read: World Cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम

Next Article

Exit mobile version