Sourav Ganguly: ‘दादा’ ने बताया इस खिलाड़ी को टेस्ट में नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए, नहीं लिया सुदर्शन-नायर का नाम
Sourav Ganguly: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का तीसरा नंबर कमजोर साबित हुआ. सौरव गांगुली ने इस पोजीशन के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को आज़माने की सलाह दी. वहीं, मौका न मिलने पर ईश्वरन के पिता ने नाराजगी जताते हुए खुलासा किया कि कोच गौतम गंभीर ने लंबे अवसर का भरोसा दिया था.
Sourav Ganguly Want This Player At No 3: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम लगभग तय दिखाई दिया, लेकिन तीसरे नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज की पोजीशन अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को आजमाने के बावजूद यह स्लॉट टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हुआ. ऐसे में कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अभिमन्यु ईश्वरन को भविष्य में नंबर 3 पर मौका दिया जाना चाहिए. गांगुली का मानना है कि ईश्वरन की उम्र और घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उन्हें इस पोजीशन का मजबूत दावेदार बनाता है.
गांगुली ने बताया नंबर 3 का सही विकल्प
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का टॉप ऑर्डर ज्यादातर मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करता दिखा. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने टीम के लिए रन बनाए, लेकिन तीसरे नंबर पर स्थिरता की कमी रही. करुण नायर और साई सुदर्शन को आजमाया गया, लेकिन दोनों ही इस पोजीशन पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
गांगुली ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, “उनकी उम्र उनके पक्ष में है और मुझे अब भी विश्वास है कि उन्हें मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि तीसरा नंबर थोड़ा कमजोर लग रहा था और हो सकता है कि ईश्वरन को वहां आजमाया जाए.”
गांगुली का मानना है कि ईश्वरन के पास तकनीक और धैर्य है, जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पोजीशन के लिए बेहद जरूरी है. यह पोजीशन अक्सर नई गेंद और गेंदबाजों के ताजे जोश का सामना करने वाली होती है, ऐसे में बल्लेबाज का मानसिक रूप से मजबूत होना अनिवार्य है.
गौरतलब है कि ईश्वरन को इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में टीम में शामिल तो किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
गंभीर ने दिया था लंबा मौका मिलने का भरोसा
अभिमन्यु ईश्वरन के चयन और मौके को लेकर हाल ही में उनके पिता रंगनाथ ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की. एक इंटरव्यू में बातचीत में रंगनाथ ने दावा किया कि टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनके बेटे को टीम में चुने जाने का आश्वासन दिया था.
रंगनाथ के मुताबिक, “गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की, तो उन्होंने उसे कहा कि तुम सही काम कर रहे हो और तुम्हें मौका जरूर मिलेगा. मैं वो नहीं हूं जो तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर कर दूं. मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा.”
पिता ने आगे बताया कि पूरी कोचिंग टीम ने ईश्वरन को भरोसा दिलाया था कि उन्हें उनका हक मिलेगा और लंबा समय दिया जाएगा, लेकिन अब तक वह टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं. रंगनाथ ने भावुक होते हुए कहा, “मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है. उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है. उसे अब मौका मिलना चाहिए.”
अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और कई बार इंडिया ए टीम के लिए भी उन्होंने दमदार पारियां खेली हैं. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: बुमराह की वापसी पर खुशखबरी, उपकप्तानी पर युवा खिलाड़ियों की नजर
