‘खेल जारी रहना चाहिये’, एशिया कप में IND vs PAK मैच पर गांगुली का समर्थन, सोशल मीडिया पर भारी बवाल

Sourav Ganguly on Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसे हालात बन गए थे और लोगों के गुस्से में उबाल था. इसके बाद एशिया कप पर संकट मंडराने लगा था. लेकिन विवादों के बावजूद बीसीसीआई और पीसीबी में सहमति बनी और टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा हो गई, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी होगा. इसी बीच सौरव गांगुली के बयान ने सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है.

By Anant Narayan Shukla | July 28, 2025 11:46 AM

Sourav Ganguly on IND vs PAK in Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध के कगार पर आ गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल था, जिसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ जवाब दिया. क्रिकेटरों की ओर से तीखी और कटु प्रतिक्रियाओं के बाद भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच पर बैन लगाने की मांग उठी. शुरुआत में ऐसा ही लगा, जब एशिया कप के रद्द होने की चर्चाएं चलीं, लेकिन ये सिर्फ अफवाहें ही रहीं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच अनबन और मनमुटाव की खबरें समाप्त हुईं और आखिरकार एशिया कप के आयोजन की घोषणा हो गई. हालांकि पहलगाम हमले के 3 महीने बाद ही सारी शिकायतें समाप्त हो गईं और भारत-पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप में आमने सामने होंगे. देश और सोशल मीडिया में इसको लेकर बहुत रोष है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुल ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है. 

एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है और वे 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. इस पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि उन्हें आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. गांगुली ने कहा, ‘‘मैं इसके कार्यक्रम से सहमत हूं. खेल जारी रहना चाहिए. पहलगाम में जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए, लेकिन हम उसे खेल को रोकने नहीं दे सकते. आतंकवाद खत्म होना चाहिए. भारत ने इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, अब यह अतीत की बात है. खेल जारी रहना चाहिए.’’

गांगुली के इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई. लोगों ने सवाल उठाए कि जब आतंकवाद से लोगों की जान जा रही है, तो मैच खेलने की क्या जरूरत है.  

इस बार एशिया कप में पहली बार 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत के ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) 19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीमों को अनुमति देगी, जिसमें मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जायेंगे.  भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर से करेगा. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर और तीसरा लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. 

दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल, फिर टॉप चार टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. उम्मीद है कि वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को सुपर फोर चरण में फिर से भिड़ सकते हैं.

बीसीसीआई एशिया कप के इस सत्र आधिकारिक मेजबान है लेकिन इसका आयोजन यूएई किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सीमा पर तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर खेलने पर सहमत हुए हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. पिछली बार 2023 में यह 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया गया था, जिसे भारत ने जीता था. इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

148 साल में हुआ पहली बार, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, मैनचेस्टर में कर दी रिकॉर्ड्स की भरमार

जब ड्रॉ को बेताब था इंग्लैंड, तब जडेजा-स्टोक्स के बीच क्या बात हुई, स्टंप माइक से हुआ पूरा खुलासा, देखें

‘मैं बिल्कुल नहीं चाहता था…’, जडेजा-सुंदर थे शतक के नजदीक, फिर क्यों ड्रॉ पर तुले थे बेन स्टोक्स? खोला राज