King कोहली से आगे निकली Queen स्मृति, मंधाना ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने चल रहे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अपने 5000 वनडे रन पूरे कर लिए और सबसे तेज महिल बल्लेबाज बन गईं. उन्होंने 5000 रन पूरे करने के लिए 112 पारियां खेली, जो कोहली से दो कम हैं.
Smriti Mandhana: भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के लिए साल 2025 सपनों का साल रहा है. इस साल मंधाना लगातार रिकॉर्ड और उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. बाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने मौजूदा महिला वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कुछ रिकॉर्ड बनाए. एलिसा हीली के सिक्का उछालने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता मिला. स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई, जिसमें बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने आक्रामक भूमिका निभाई. उन्होंने 66 गेंदों पर 80 रन बनाए और सलामी जोड़ी ने महज 24.3 ओवर में 155 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम के लिए मंच तैयार किया. Smriti Mandhana surpasses Virat Kohli to create a big world record
स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को पछाड़ा
स्मृति मंधाना ने पारी के दौरान 58 रन पूरे किए और 5000 वनडे रन का आंकड़ा छू लिया. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि तो है ही, लेकिन इससे भी ज्यादा उल्लेखनीय बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि 112 पारियों में हासिल की. मंधाना ने यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली से दो पारियां कम खेली हैं. उन्होंने विव रिचर्ड्स (114 पारियां) जैसे महान खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. खेल के इतिहास में उनसे आगे केवल दो खिलाड़ी हैं, बाबर आजम, जिन्होंने 97 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए और हाशिम अमला, जिन्होंने 101 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.
महिला क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन
महिला वनडे की बात करें तो, मंधाना ने 17 पारी पहले ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर के नाम था, जिन्होंने 129 पारियों में 5000 वनडे रन बनाए थे. अब शीर्ष पांच में स्मृति, टेलर, सूजी बेट्स (136), मिताली राज (144) और चार्लोट एडवर्ड्स (156) के नाम शामिल हैं. मंधाना अब सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, उन्होंने विराट कोहली को दो पारियों से पीछे छोड़ दिया है. वह भी ऐसे परिवेश में जब, महिलाओं को खेल में पुरुषों की अपेक्षा कम मौके मिलते हैं.
मंधाना के लिए रिकॉर्ड तोड़ने वाला दिन
मंधाना ने वनडे करियर में 5000 रन और कुछ और उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. मंधाना ने पारी के दौरान 18 रन बनाए और और वह एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं. इससे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम थी, जिन्होंने 1997 में 970 रन बनाए थे. वह 29 वर्ष और 86 दिन की उम्र में महिला वनडे क्रिकेट में 5,000 वनडे रन तक पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गई हैं. 2025 साल अभी खत्म नहीं हुआ है और मंधाना के पास कुछ और हासिल करने का बेहतरीन मौका है.
ये भी पढ़ें…
Smriti Mandhana का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं पहली महिला बैटर
‘सामने Starc खड़ा है…’ ये सुनते ही हिटमैन Rohit Sharma ने जड़ दिया छक्का, देखें Video
