सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली और सूर्यकुमार का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

Sikandar Raza breaks Virat Kohli and Suryakumar Yadav Record: जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस शानदार प्रदर्शन में अफ्रीकी देश के कप्तान सिकंदर रजा ने तहलका मचा दिया. उन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए.

By Anant Narayan Shukla | September 7, 2025 8:03 AM

Sikandar Raza breaks Virat Kohli and Suryakumar Yadav Record: जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तहलका मचा दिया. जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को केवल 80 रन पर ढेर कर दिया. अफ्रीकी देश के इस शानदार प्रदर्शन में उनके कप्तान और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया. इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंद से कमाल दिखाया. 39 वर्षीय रजा ने हरारे में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की 5 विकेट की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. रजा ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवॉर्ड हासिल किया. यह रजा का टी20आई करियर का 17वां POTM अवॉर्ड है. अब उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

अब वह फुल मेम्बर टीमों के खिलाड़ियों में टी20I में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने 2010 से 2024 तक भारत के लिए 125 टी20I मैच खेले और 16 बार POTM अवॉर्ड जीता. उनके साथी और मौजूदा टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अब तक खेले गए 83 टी20I में 16 POTM अवॉर्ड जीते हैं.

कुल मिलाकर, टी20आई में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में रजा अब केवल मलेशिया के विरांदीप सिंह से पीछे हैं. विरांदीप ने मलेशिया के लिए खेले गए 102 टी20आई में 22 POTM अवॉर्ड जीते हैं.

टी20आई में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

विरांदीप सिंह – 22

सिकंदर रजा – 17

विराट कोहली – 16

सूर्यकुमार यादव – 16

मोहम्मद नबी – 14

रोहित शर्मा – 14

जिम्बाब्वे-श्रीलंका मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और सिर्फ 17.4 ओवर में 80 रन पर ऑलआउट कर दिया. श्रीलंका का 80 रन का स्कोर टी20आई में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है. श्रीलंका के 7 बल्लेबाज 10 से कम के स्कोर पर चलते बने. श्रीलंका के लिए कामिल मिशारा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्याद 20 रन बनाए. कप्तान चरित असलंका ने नंबर 5 पर आकर 18 रन जोड़े, जबकि पूर्व कप्तान दासुन शनाका तीसरे ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 10 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों पर 15 रन बनाए. 

जिम्बाब्वे के लिए रजा के अलावा ब्रैड इवांस ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2.4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. छोटे से स्कोर को जिम्बाब्वे ने ब्रायन बेनेट (19), मारुमानी (17), रयान बर्ल (20*), ताशिंगा मुसेकिवा (21*) की बदलौत 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें:-

एशिया कप से पहले श्रीलंका की हालत खराब, जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली रिकॉर्ड शर्मनाक हार

केवल पांच सालों में कमाए 14,627 करोड़ रुपये, BCCI का कुल बैंक बैलेंस जानकर उड़ जाएंगे होश

Asia Cup Hockey: भारत ने चीन को 7-0 से रौंदकर फाइनल का कटाया टिकट, ताकते रह गए चाइनीज