Shubman Gill Net Worth: शुभमन गिल की कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक
Shubman Gill Net Worth: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल की कुल संपत्ति 30-32 करोड़ रुपये के बीच है. बीसीसीआई सैलरी, IPL कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से उनकी कमाई होती है. जानिए उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी कारें और आलीशान घर के बारे में.
Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न सिर्फ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और मोटी कमाई के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें टीम इंडिया का भविष्य मानते हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है. फैंस और लोग उनकी नेटवर्थ, सैलरी और शानदार लाइफस्टाइल को लेकर भी उत्सुक हैं.
शुभमन गिल की नेटवर्थ
पंजाब के फजिलका में 8 सितंबर 1999 को जन्मे शुभमन गिल की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में ही हुई. बचपन से ही उनका सपना था कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेलें. उनके पिता लखविंदर सिंह ने इस सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई. यहां तक कि उन्होंने युवा गेंदबाजों को प्रोत्साहित करते हुए कहा था कि जो भी गिल को आउट करेगा उसे 100 रुपये इनाम दिया जाएगा. गिल की मेहनत और पिता के मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि आज वह भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा BCCI से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है.
BCCI से सैलरी और मैच फीस
गिल बीसीसीआई के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें हर साल करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मैच फीस भी उनकी आमदनी का अहम हिस्सा है. जब भी वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे या टी20 मैच खेलते हैं, उन्हें इसके लिए अलग-अलग फीस दी जाती है. टेस्ट मैच खेलने पर उन्हें 15 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रुपये की फीस दी जाती है. इस तरह केवल बीसीसीआई से ही उनकी सालाना कमाई करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है, जो उनकी कुल नेटवर्थ में बड़ा योगदान देती है.
IPL से मोटी कमाई
IPL ने गिल के करियर को नई ऊंचाई दी है. उन्होंने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. मौजूदा समय में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 सीजन के लिए गिल को 16.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. यह उनकी लोकप्रियता और बल्लेबाजी क्षमता का सबूत है. आईपीएल न केवल उनके क्रिकेट करियर को नई दिशा देने वाला साबित हुआ, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण रहा है.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से बढ़ती कमाई
शुभमन गिल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई बड़े ब्रांड्स उनके साथ जुड़े हुए हैं. युवा फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता और स्मार्ट पर्सनैलिटी उन्हें ब्रांड्स का फेवरेट बनाती है. गिल Nike, CEAT और Gillette जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आते हैं. इन ब्रांड एंडोर्समेंट्स से उन्हें हर साल करोड़ों रुपये की कमाई होती है. क्रिकेट के मैदान पर उनकी कामयाबी और विज्ञापनों में उनकी मौजूदगी ने उनकी ब्रांड वैल्यू को लगातार बढ़ाया है.
लग्जरी लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन
कमाई के साथ-साथ शुभमन गिल का लाइफस्टाइल भी बेहद शानदार है. उनका आलीशान घर पंजाब के फिरोजपुर में है, जिसे मॉडर्न तरीके से डिजाइन किया गया है. इस घर में लकड़ी के खूबसूरत फर्नीचर, आकर्षक सजावट और दीवारों पर शानदार चित्र लगे हुए हैं. गाड़ियों के मामले में भी गिल का शौक काफी खास है. उनके पास Range Rover Velar है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके गैराज में Mercedes Benz E350 भी खड़ी है, जिसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, उनके पास महिंद्रा थार भी है, जिसे उन्हें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट किया था.
ये भी पढ़ें-
कब और कहां देख सकते हैं Asia Cup 2025 के मैच, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला, जानिए
सिराज को मिल सकता है ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, रेस में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल
Asia Cup 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, गावस्कर-सहवाग समेत कई दिग्गज लिस्ट में शामिल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
