…और क्या करना चाहिए, एशिया कप में श्रेयस को टीम शामिल नहीं करने पर भड़के अय्यर के पिता

Shreyas Iyer Father Slam BCCI: एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. इसके बाद अय्यर के पिता ने चयनकर्ताओं से सवाल पूछा है कि “और क्या करना बाकी है?”

By Aditya Kumar Varshney | August 21, 2025 2:51 PM

Shreyas Iyer Father Slam BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए घोषित टीम में जगह नहीं मिली है. इतना ही नहीं, उन्हें 5 सदस्यीय रिजर्व सूची में भी शामिल नहीं किया गया. अय्यर ने लगातार IPL और अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम टीम में न होना फैन्स और उनके परिवार के लिए हैरान करने वाला रहा. अब इस चयन पर उनके पिता ने खुलकर नाराज़गी जताई है और चयनकर्ताओं से सवाल किया है कि आखिर उनके बेटे को और क्या करना बाकी है.

अय्यर के पिता ने पूछे सवाल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने कहा कि उनके बेटे ने IPL में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और कप्तानी की भूमिका निभाते हुए टीमों को सफलता दिलाई है. उन्होंने याद दिलाया कि अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब जिताया था और 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. इसके बावजूद उन्हें न तो मुख्य टीम में और न ही रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली.

उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना चाहिए. वह साल-दर-साल आईपीएल में शानदार खेलता आया है. मैं यह नहीं कह रहा कि उसे कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम टीम में तो रखना चाहिए था. वह भले ही अपने चेहरे पर निराशा नहीं दिखाता, लेकिन दिल के अंदर से वह निश्चित रूप से दुखी होगा.”

एशिया कप में नहीं मिली श्रेयस अय्यर को जगह, फोटो- एक्स

श्रेयस के पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा हमेशा शांत और संयमी रहता है. टीम से बाहर होने पर भी वह किसी को दोष नहीं देता और सिर्फ इतना कहकर चुप हो जाता है “मेरा नसीब है, अब कुछ नहीं कर सकते.”

BCCI की सफाई

वहीं, बीसीसीआई की ओर से एक सूत्र ने दावा किया कि श्रेयस जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रिजर्व सूची में रखना उनके स्तर से नीचे होता. सूत्र ने कहा, “श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को आप रिजर्व में नहीं रख सकते. अगर उन्हें चुनते हैं, तो वे सीधे प्लेइंग XI में होंगे. अभी टीम संयोजन में वह फिट नहीं बैठ रहे, लेकिन भविष्य में उन्हें काफी मौके मिलेंगे. उनका चयन न होने का मतलब यह नहीं है कि किसी के मन में उनके खिलाफ कोई गिला है.” चयनकर्ताओं के प्रमुख अजीत आगरकर ने भी यह कहा कि यह न तो अय्यर की गलती है और न ही चयनकर्ताओं की, बल्कि फिलहाल उन्हें इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें-

… दुआओं की जरूरत, विनोद कांबली के छोटे भाई ने बताया बड़ा हेल्थ अपडेट

Hockey Asia Cup: एशिया कप के लिए महिला टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

मुंबई की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस हुए मायूस