टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को ट्रोल करने निकले शशि थरूर, खुद हो गए ट्रोल; सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर क्रिकेट को लेकर कभी-कभार अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप के प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनने से थरूर नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर तुरंत ही एक पोस्ट शेयर कर दिया. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में एक बड़ी गलती कर दी और खुद ही ट्रोल हो गए. थरूर भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साध रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | October 23, 2025 4:04 PM

Shashi Tharoor: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. कुलदीप यादव को इलेवन में शामिल करने को लेकर सोशल मीडिया पर टीम प्रबंधन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेता शशि थरूर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने आलोचकों के सुर में सुर मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि, सोशल मीडिया की तेज-तर्रार दुनिया में, तथ्यों को गलत साबित करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. शशि थरूर के साथ भी यही हुआ, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन के चयन पर तीखी टिप्पणी की. Shashi Tharoor trolls Team India selectors ends up getting trolled himself on social media

कुलदीप यादव के पक्ष में खड़े दिखे थरूर

थरूर ने स्पिनर कुलदीप यादव को नजरअंदाज करने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की आलोचना करने के लिए X (पहले ट्विटर) का सहारा लिया. हालांकि, उनके इस ट्वीट में एक बड़ी चूक के कारण यह जल्द ही एक वायरल गलती में बदल गई. मतलब, थरूर जहां चयनकर्ताओं को ट्रोल करना चाहते थे, वहीं वह खुद ट्रोल हो गए और अब भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. प्लेइंग इलेवन के चयन की आलोचना करने वाले थरूर के पोस्ट ने क्रिकेट के प्रति उनकी समझ की कमी देखने को मिली, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को स्पिनर समझ लिया था.

शशि थरूर सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ट्रोल

थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया: ‘तो जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 4 गेंदों में भारतीय चयनकर्ताओं को दिखा दिया कि उन्होंने अपनी टीम के सबसे मजबूत मैच-विनर, कुलदीप यादव को टीम से बाहर करके राणा जैसे जर्नीमैन तेज गेंदबाज को चुनने का कितना मूर्खतापूर्ण फैसला किया. इंग्लैंड में कुलदीप को टीम में शामिल न करना गलत था और एडिलेड में उन्हें टीम में न चुनना भी बेतुका है. बहुत ही घटिया…’ पहली नजर में, यह ट्वीट चयनकर्ताओं की आलोचना की तरह लगता है, जिसमें बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को बाहर करके हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करने का मुद्दा उठाया गया था, लेकिन बाद में यह थरूर के ट्रोलिंग का कारण बन गया.

बार्टलेट को स्पिनर समझने की भूल कर बैठे थरूर

थरूर का यह पोस्ट बार्टलेट द्वारा एक ही ओवर में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने के बाद आया. बार्टलेट की शानदार गेंदबाजी का जिक्र करते हुए, थरूर ने कुलदीप जैसे स्पिनर को नजरअंदाज करके हर्षित जैसे तेज गेंदबाज़ को चुनने के भारत के फैसले पर सवाल उठाया. कांग्रेस सांसद के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रशंसकों ने तुरंत इशारा किया कि बार्टलेट स्पिनर नहीं हैं. वह एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं, जो टर्न और फ्लाइट की बजाय अपनी सीम और स्विंग के लिए जाने जाते हैं. थरूर की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर उनकी खुद की ट्रोलिंग का कारण बन गई.

ये भी पढ़ें…

Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत

रोहित शर्मा ने गांगुली का तोड़ा रिकॉर्ड, अब केवल सचिन और कोहली से पीछे हैं ‘हिटमैन’