श्रीलंका के खिलाफ शेफाली का जलवा, तोड़ा स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड, इस क्लब में तीसरे स्थान पर पहुंची

Shafali Verma Player of the Match: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार पारी खेली. उन्होंने 34 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए. भारत ने लक्ष्य को 12वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत से भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.

By Aditya Kumar Varshney | December 24, 2025 8:11 AM

Shafali Verma Player of the Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. शेफाली ने कम गेंदों में तेजी से रन बनाकर न सिर्फ टीम को आसान जीत दिलाई बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस मैच में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार खेल दिखाया और सीरीज में मजबूत बढ़त बना ली. शेफाली की इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.

शेफाली वर्मा की तूफानी पारी

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में शेफाली वर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद भी उनका हमला जारी रहा. शेफाली ने कुल 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मैदान के चारों ओर लगाए गए उनके शॉट्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. भारत को जीत के लिए 129 रन का लक्ष्य मिला था जिसे शेफाली की बदौलत टीम ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया.

प्लेयर ऑफ द मैच और रिकॉर्ड

इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आठवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था. इसके साथ ही उन्होंने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और जेमिमा रोड्रिग्स को पीछे छोड़ दिया. स्मृति और जेमिमा दोनों के नाम सात सात प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं. शेफाली ने यह उपलब्धि अपने 92वें टी20 इंटरनेशनल मैच में हासिल की. भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिताली राज के नाम हैं जिनके खाते में 12 अवॉर्ड हैं. हरमनप्रीत कौर 11 अवॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

  • मिताली राज-12
  • हरमनप्रीत कौर- 11
  • शेफाली वर्मा- 8
  • स्मृति मंधाना- 7
  • जेमिमा रोड्रिग्स- 7

मैच का पूरा हाल

यह मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी. श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. कप्तान चामरी अथापथु ने 31 रन की पारी खेली. हसिनी परेरा ने 22 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो दो विकेट लिए. वहीं क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक एक सफलता मिली.

भारत की आसान जीत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. शेफाली वर्मा ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 26 रन की उपयोगी पारी खेली. भारत ने महज 11.5 ओवर में ही मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा जहां भारतीय टीम अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-

India Women vs Sri Lanka Women: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

Year Ender 2025: आधा भारत नहीं जानता 2025 ODI में इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा