कोहली बोले मैं उसका 10% भी नहीं… अभी खिला दो… पूर्व कोच ने बताया किस खिलाड़ी को देख विराट, धोनी और रवि शास्त्री थे हैरान

Sanjay Bangar on Shubman Gill: प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने पहले ही उपस्थिति में प्रभाव छोड़ जाते हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने शुभमन गिल को लेकर एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने गिल के पहले नेट सेशन से जुड़ी एक कहानी का खुलासा किया, जिसने विराट कोहली, एमएस धोनी और हेड कोच रवि शास्त्री तक को हैरान कर दिया था.

By Anant Narayan Shukla | September 7, 2025 2:58 PM

Sanjay Bangar on Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रतियोगिता इतनी गलाकाट है कि एक सीरीज में एक-दो खराब प्रदर्शन टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने पहले ही उपस्थिति में प्रभाव छोड़ जाते हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने शुभमन गिल को लेकर एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने गिल के पहले नेट सेशन से जुड़ी एक कहानी का खुलासा किया, जिसने विराट कोहली, एमएस धोनी (MS Dhoni) और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) तक को हैरान कर दिया था. गिल ने न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद, भारत को खिताब दिलाने वाले गिल को जल्द ही 2019 की शुरुआत में न्यूजीलैंड में अपनी पहली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया.

तब भारतीय कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी माना था कि नेट्स पर युवा शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखकर उन्हें एहसास हुआ कि 19 साल की उम्र में वे खुद उसके 10 फीसदी भी प्रतिभाशाली नहीं थे. कोहली ने कहा था, “मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा और सोचा वाह! मैं 19 साल की उम्र में इसका 10 परसेंट भी नहीं था.” 

हर तरफ शॉट लगा रहे थे गिल

बांगड़ उस समय भारत के बल्लेबाजी कोच थे. उन्होंने कोहली की ही बात दोहराते हुए दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर कहा, “यह उसका पहला सेशन था और वह नेट्स पर बल्लेबाजी करने आया. उस समय रवि शास्त्री हेड कोच थे, कप्तान विराट कोहली थे और एमएस धोनी भी टीम में थे. हम 2019 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे थे. मैंने और साइड-आर्म थ्रोअर्स ने शुभमन को गेंदबाजी शुरू की. जब गेंद आगे पिच हुई तो वह ड्राइव खेलता, ऑफ स्टंप के बाहर मिलते ही कट मारता और थोड़ी शॉर्ट बॉल मिलते ही पुल खेल देता.”

बांगड़ ने आगे बताया, “दूसरे नेट्स बंद हो गए, सिर्फ उसका नेट चल रहा था. सब लोग उसे देख रहे थे और सोच रहे थे कि यह लड़का क्या है! कोच रवि शास्त्री इतने प्रभावित हुए कि वे तुरंत उसे प्लेइंग इलेवन में डालना चाहते थे. उन्होंने कहा ‘इसको अभी खिला दो.’ पहले ही नेट सेशन में उसने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि हमें तभी लग गया था कि यह लड़का खास है.”

डेब्यू के बाद से गिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा

गिल ने उसी दौरे पर अपना डेब्यू किया, हालांकि पहले दो वनडे में वे सिर्फ 9 और 7 रन बना पाए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वनडे क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद ओपनरों में शुमार हैं. अब तक उन्होंने 37 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20I मैचों में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. शुभमन को हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर स्थायी रूप से भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया. माना जा रहा था कि उन्हें घरेलू टेस्ट सीजन के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए एक साल बाद टी20 टीम में वापसी की है. यहां वे कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी होंगे और लगभग तय है कि प्लेइंग इलेवन में एक ओपनर की जगह पक्की कर चुके हैं. माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें सभी फॉर्मेट्स में कप्तान की भूमिका दे सकता है. 

ये भी पढ़ें:-

148 साल के वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, पहली ही दो गेंदों पर ही आउट हुए दोनों ओपनर, Video

इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म, टीम इंडिया की घोषणा होते ही आकाश चोपड़ा ने फोड़ा संभावना बम

शिखर धवन घर लाए नया डॉगी, फैंस से पूछा- क्या नाम रखूं? जवाब में सबसे ज्यादा इसकी रही भरमार