SA20 लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, इन 13 प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन, 40 पाकिस्तानी प्लेयर्स भी होंगे शामिल
SA20 League 13 Indian Registered to play: बीसीसीआई से अनुबंधित भारतीय खिलाड़ी देश की लीग के अलावा विदेशी लीग में नहीं खेल सकते, लेकिन अनुबंध खत्म होने या संन्यास के बाद वे स्वतंत्र होते हैं. इसी कड़ी में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने एसए20 लीग के चौथे सीजन की नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है. यह नीलामी 9 सितंबर को होगी.
SA20 League 13 Indian Registered to play: भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए खिलाड़ी, देश की लीग के अलावा दुनिया की किसी और लीग में नहीं खेल सकते. हालांकि यह शर्त तभी लागू होती है, अगर वे बीसीसीआई के किसी कांट्रैक्ट से जुड़े हों. अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से उनका अनुबंध नहीं है, या समाप्त हो गया है, तो वे कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र होते हैं. इसी क्रम में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे सीजन से पहले होने वाली एसए20 नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. इनमें पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत शामिल हैं. वे उन 784 क्रिकेटरों की सूची में हैं जिन्होंने 9 सितंबर को होने वाले इस आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आदेश के अनुसार, नीलामी में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर भारत और आईपीएल में खेलने का दावा छोड़ चुके हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले इन भारतीय खिलाड़ियों में महेश अहीर (गुजरात), सरुल कंवर (पंजाब), अनुरीत सिंह कथूरिया (दिल्ली), निखिल जगा (राजस्थान), मोहम्मद फैद (राज्य का उल्लेख नहीं), केएस नवीन (तमिलनाडु), अंसारी मारूफ (राज्य का उल्लेख नहीं), इमरान खान (यूपीसीए), वेंकटेश गलीपेल्ली (राज्य का उल्लेख नहीं) और अतुल यादव (यूपीसीए) का नाम भी शामिल है. इनके अलावा चावला (यूपीसीए), कौल (पंजाब) और राजपूत भी सूची का हिस्सा हैं. नीलामी से पहले इस सूची को छोटा किया जाना तय है.
पीयूष चावला की बेस प्राइस सबसे ज्यादा
सभी भारतीय खिलाड़ियों का आधार मूल्य 2 लाख रैंड रखा गया है, सिवाय पीयूष चावला के. पीयूष का रिजर्व प्राइस 10 लाख रैंड है. वहीं इमरान खान का बेस प्राइस 5 लाख रैंड तय किया गया है. एसए 20 की छह फ्रेंचाइजियों के पास मिलकर 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पर्स है, जिससे वे जोहानिसबर्ग नीलामी में 84 स्लॉट्स भर सकेंगी. एसए20 प्रबंधन पहले ही यह घोषणा कर चुका है कि सीजन-4 में टीमों को एक वाइल्डकार्ड खिलाड़ी चुनने की छूट होगी, जिसका वेतन सैलरी कैप से बाहर होगा.
दिनेश कार्तिक भी ले चुके हैं हिस्सा
अब तक इस लीग में केवल एक भारतीय खिलाड़ी खेला है और वो हैं दिनेश कार्तिक. उन्होंने पिछले सीजन में पार्ल रॉयल्स की ओर से हिस्सा लिया था. उस समय तक वह सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके थे, जिसमें आईपीएल भी शामिल है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी कराया है रजिस्ट्रेशन
इस रजिस्टर में 40 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें आजम खान, इमाम-उल-हक, अबरार अहमद और सैम अय्यूब जैसे मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. दिलचस्प बात यह है कि छह एसए20 फ्रेंचाइजियों, एमआई केपटाउन, जोबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अब तक पहले तीन सीजन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. खास बात है कि इन सभी टीमों का मालिकाना हक भारतीय मालिकों (खासतौर पर आईपीएल टीम मालिकों) के पास है.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी होंगे शामिल
इसी तरह इंग्लैंड से 150 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं, जैसे जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स. एसए20 ने पहले ही घोषणा की थी कि नीलामी के लिए उपलब्ध दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नायक एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर और केशव महाराज शामिल हैं. इनके साथ ही युवा प्रतिभाएं डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना माफाका भी नीलामी में उपलब्ध होंगे. टी20 विशेषज्ञों में क्विंटन डिकॉक, एनरिख नॉर्खिया और तबरेज शम्सी के नाम भी शामिल हैं.
SA20 League टूर्नामेंट का शेड्यूल
टूर्नामेंट शेड्यूल के मुताबिक, एसए20 का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस बार प्लेऑफ मैच अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. डरबन पहली बार 21 जनवरी को क्वालीफायर-1 की मेजबानी करेगा. इसके बाद 22 जनवरी को सेंचुरियन में एलिमिनेटर खेला जाएगा, जबकि 23 जनवरी को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में क्वालीफायर-2 होगा. अब तक एसए20 के हर फाइनल मैच में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है और इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है. एमआई केपटाउन मौजूदा चैंपियन है. नए खिलाड़ियों के आने से प्रतिद्वंद्विता और बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप से पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ में एक और बदलाव, गंभीर दौर से पहले का ये स्टाफ हुआ बाहर
सारा तेंदुलकर की लाइफ में आया नया मोड़, सचिन ने खुद किया खुलासा
धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरी सूर्यकुमार यादव की पत्नी, की हिम्मत की जमकर तारीफ
