आखिर क्यों इमोशनल हो गए रोहित शर्मा? वजह जान हैरान रह जाएंगे आप, देखें Viral Video

Rohit Sharma got Emotional: क्रिकेट मैदान पर हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का भावुक अंदाज सामने आया है. बेटी समायरा के स्कूल के एनुअल फंक्शन में देशभक्ति गीत सुनते ही रोहित की आंखें नम हो गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | December 28, 2025 11:46 AM

Rohit Sharma got Emotional: क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है. उनके लंबे छक्के गेंदबाजों के हौसले तोड़ देते हैं और फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन मैदान के बाहर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. वह एक संवेदनशील और भावुक इंसान भी हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भावनाओं को संभालते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो किसी मैच का नहीं, बल्कि उनकी बेटी से जुड़े एक खास पल का है. इस वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया है.

बेटी समायरा के स्कूल फंक्शन में पहुंचे रोहित

वायरल वीडियो रोहित शर्मा की बेटी समायरा के स्कूल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो समायरा के स्कूल के एनुअल फंक्शन का है. रोहित शर्मा अपनी बेटी का कार्यक्रम देखने के लिए वहां पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जब स्टेज पर देशभक्ति गीत पेश किया जा रहा था, तब रोहित अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. दर्शक दीर्घा में बैठे रोहित काफी भावुक नजर आए. यह पल उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि यह उनकी बेटी से जुड़ा हुआ था.

देशभक्ति गीत सुनकर हुए भावुक

कार्यक्रम के दौरान जब ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाया गया, तो माहौल पूरी तरह भावुक हो गया. इस गीत को सुनते ही रोहित शर्मा की आंखों में आंसू आ गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी भावनाएं कैमरे में कैद हो गईं. यह गीत पहले भी कई लोगों को भावुक कर चुका है और रोहित भी इससे अछूते नहीं रहे.

मुकेश और नीता अंबानी भी आए नजर

इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा के अलावा कई जानी मानी हस्तियां भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी नजर आए. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया था. स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में कई खास मेहमान मौजूद थे. रोहित शर्मा भी उन्हीं में से एक थे. सभी लोग बच्चों के कार्यक्रम को ध्यान से देख रहे थे और माहौल काफी भावुक हो गया था.

सोशल मीडिया पर फैंस की भावुक प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने रोहित की सादगी और भावनाओं की तारीफ की है. एक फैन ने लिखा कि यह ऐसा गीत है जो हर देशभक्त को भावुक कर देता है. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि गाना ही ऐसा है, आंसू आना तय है. रोहित शर्मा को मैदान पर आक्रामक बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो ने उनके नरम दिल की झलक फैंस को दिखा दी है.

ये भी पढ़ें-

Video: मैं हैरान हूं, MCG पिच विवाद पर क्यूरेटर के बयान ने मचाया बवाल, 2 दिन में खत्म हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता

दुनिया के 50% लोग नहीं जानते इस साल किस क्रिकेटर ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप 5 में कितने इंडियन