रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को तैयार! न्यूजीलैंड सीरीज से पहले होगी तगड़ी तैयारी
Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है. उनकी अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली है. इसका मतलब है कि दोनों के पास विजय हजारे ट्रॉफी के खेलने के लिए कुछ समय है, क्योंकि घरेलू टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होने वाला है.
Vijay Hazare Trophy: ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इस साल विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) की रौनक बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे. कोहली का नाम भारत के प्रमुख 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल होने के बाद , रोहित का चयन भी लगभग तय है. रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई में विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैचों में खेलने की संभावना हैं ताकि भारत की अगली वनडे सीरीज से पहले उन्हें तैयारी का मौका मिल सके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफल सीरीज के बाद, भारत की अगली वनडे द्विपक्षीय सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होगी. Rohit Sharma and Virat Kohli are ready to play in Vijay Hazare Trophy
MCA को रोहित की ओर से पुष्टि का इंतजार
इसका मतलब है कि उस सीरीज से पहले काफी समय है और अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलने वाले रोहित शर्मा और कोहली घरेलू क्रिकेट में खेल सकेंगे. यह बीसीसीआई की उस नीति के अनुरूप भी है जिसके तहत फिट और उपलब्ध सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैच खेलना अनिवार्य है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया, ‘टीम का चयन हर मैच के आधार पर किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि रोहित कुछ मैच खेलेंगे, हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं मिली है, लेकिन अभी समय है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अगले हफ्ते टीम का चयन होने की संभावना है. अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच भी हैं, इसलिए उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा.’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित का शानदार प्रदर्शन
जहां विराट कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं रोहित भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं थे. हां, सिडनी की तरह शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन तीनों मैचों में रोहित ने दो बार पचास से अधिक रन बनाए. उन्होंने शुरुआत में ही गेंद की लेंथ को भांप लिया और यह सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारत को तेज शुरुआत मिले. अब पहले से ज्यादा फिट और चुस्त-दुरुस्त रोहित अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उनकी नजरें 2027 वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर टिकी हैं. इसलिए, हिटमैन ऐसे समय में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका तलाशेंगे जब वनडे क्रिकेट बहुत कम खेला जाता है.
रोहित ने इस साल बनाए 650 रन
साल का अंत 650 रनों के साथ करने के बाद रोहित अपनी फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. इसीलिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की VHT के लिए उनकी टीम में जगह पक्की है. टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा और रोहित के पास 8 जनवरी तक लीग चरण के सभी मैच खेलने का मौका होगा, जिसके बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज (11 जनवरी से) शुरू होगी. यह देखना बाकी है कि रोहित कितने मैचों के लिए उपलब्ध होते हैं. एलीट ग्रुप सी में शामिल मुंबई अपने सभी ग्रुप मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी. रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2018 सीजन में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी, जब वह हैदराबाद के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरे थे.
ये भी पढ़ें…
क्या पक रहा है? VIDEO में एकसाथ दिखे गंभीर और पांड्या तो इंटरनेट पर मचा हंगामा
