शुरुआती विकेट गिरना हार की वजह… IND vs SA 2nd T20 में भारत की हार पर भड़के रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa furious at Team India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद रॉबिन उथप्पा ने बल्लेबाजी रणनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय खिलाड़ियों की भूमिका स्पष्ट नहीं थी. जरूरत से ज्यादा लचीलापन टीम पर भारी पड़ा और मजबूत बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद भारत लक्ष्य से दूर रह गया.

By Aditya Kumar Varshney | December 13, 2025 2:18 PM

Robin Uthappa furious at Team India: भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टी20 क्रिकेट में बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी रणनीति पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि टीम में खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर साफ सोच नहीं दिख रही है. खासकर पारी की शुरुआत में जरूरत से ज्यादा बदलाव रन बनाने की रफ्तार को प्रभावित कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत की हार के बाद उथप्पा ने कहा कि मजबूत बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद सही योजना के अभाव में टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी.

बड़े लक्ष्य में रणनीति की कमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुल्लनपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 214 रन का लक्ष्य मिला था. यह स्कोर जरूर बड़ा था लेकिन भारतीय टीम के पास ऐसे बल्लेबाज मौजूद थे जो इसे हासिल कर सकते थे. इसके बावजूद टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई. 51 रन की इस हार के बाद पांच मैचों की सीरीज 1 1 से बराबर हो गई. उथप्पा के अनुसार समस्या यह नहीं थी कि लक्ष्य बहुत बड़ा था बल्कि यह थी कि लक्ष्य का पीछा करने की स्पष्ट योजना नजर नहीं आई.

शुरुआती विकेट नहीं असली वजह

रॉबिन उथप्पा ने साफ कहा कि मैच में शुरुआती विकेट गिरना हार की सबसे बड़ी वजह नहीं थी. शुभमन गिल (Shubman Gill) के आउट होने के बाद टीम की सोच में जो बदलाव आया वही असली समस्या बनी. उनका मानना है कि उस समय भारत को आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत थी ताकि रन गति बनी रहे. लेकिन टीम ने सुरक्षित खेल को तरजीह दी जिससे दबाव बढ़ता चला गया और लक्ष्य हाथ से निकलता गया.

अक्षर पटेल की भूमिका पर सवाल

उथप्पा ने खास तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) की बल्लेबाजी का जिक्र किया. शुभमन गिल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए. उस समय उनसे उम्मीद थी कि वे तेजी से रन बनाकर अभिषेक शर्मा पर से दबाव कम करेंगे. लेकिन अक्षर की 21 रन की पारी काफी धीमी रही. इससे रन गति नहीं बढ़ सकी और दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. उथप्पा का मानना है कि उस समय अक्षर को साफ भूमिका दी जानी चाहिए थी.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साफ भूमिका जरूरी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी भूमिका पूरी तरह समझनी चाहिए. उन्हें यह पता होना चाहिए कि किस स्थिति में किस तरह की बल्लेबाजी करनी है. हर मैच में एक ही खिलाड़ी से अलग अलग भूमिका निभाने की उम्मीद करना टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे खिलाड़ी असमंजस में रहते हैं और सही फैसले नहीं ले पाते.

मजबूत नींव के बिना लक्ष्य मुश्किल

उथप्पा ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय शुरुआती छह से आठ ओवर बेहद अहम होते हैं. इस दौरान एक मजबूत आधार बनाना जरूरी होता है. इसके बाद रणनीति में थोड़ा लचीलापन ठीक रहता है. लेकिन अगर शुरुआत ही साफ योजना के बिना हो तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि बिना मजबूत नींव के कोई भी ऊंची इमारत नहीं खड़ी की जा सकती. भारतीय टीम को पारी की शुरुआत में जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने से बचना चाहिए और सलामी बल्लेबाजों की भूमिका तय रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Video: उनके ऊपर प्रेशर… शुभमन गिल और संजू सैमसन को लेकर इरफान पठान के बयान ने मचाई खलबली

IPL तीन हफ्ते बाद भी होता… शुभमन गिल की फॉर्म पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, Video देखें

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में बड़ा उलटफेर, भारत की राह हुई मुश्किल