Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने छोड़ा क्रिकेट! बने शेफ, देखें वायरल वीडियों

Rishabh Pant Become Chef: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों चोट से उबरते हुए छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पिज्जा बनाते हुए अपना मजेदार वीडियो शेयर किया. इंग्लैंड सीरीज में चोट के बावजूद उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़कर 479 रन बनाए थे.

By Aditya Kumar Varshney | August 14, 2025 9:08 AM

Rishabh Pant Become Chef: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर हैं और छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी चोट के बाद वह आराम कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने अपने फैंस को एक अलग ही अंदाज में सरप्राइज दिया है. सोशल मीडिया पर पंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किचन में पिज्जा बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंत का मस्तीभरा अंदाज और उनका कुकिंग टैलेंट दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Rishabh Pant बने शेफ, दिखा इटैलियन अंदाज

बुधवार को ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह एक प्रोफेशनल शेफ की तरह एप्रन पहनकर किचन में खड़े हैं और पिज्जा तैयार कर रहे हैं. खास बात यह रही कि पंत वीडियो में इतालवी लहजे में बात करते हुए नजर आए. वह कहते हैं, “मैं बिल्कुल शेफ लग रहा हूं. आज मैं तुम्हें पिज्जा बनाना सिखाऊंगा. मेरा साथ दो. मुझे लगता है मैं शाकाहारी पिज्जा बनाऊंगा. अगर मैं और पिज्जा बनाऊंगा तो काम चल जाएगा. यहां बहुत गर्मी है दोस्तों.”

पंत ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि टूटे पैर के साथ फिलहाल यही कर सकते हैं, पिज्जा बनाना. उन्होंने हंसते हुए जोड़ा, “मेरी मां सोच रही होंगी कि मैंने घर पर कभी कुछ नहीं बनाया, लेकिन मैं यहां पिज्जा बना रहा हूं.” उनका यह मस्तीभरा अंदाज फैंस को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

चोट के बावजूद खेली यादगार पारी

27 वर्षीय ऋषभ पंत को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में चोट लगी थी. मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते समय उनके पैर के अंगूठे पर चोट लग गई. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल में स्कैन कराया गया, जिसमें अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.

इसके बावजूद पंत ने हार नहीं मानी और अगले दिन मैदान पर लौट आए. उन्होंने 37 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दर्द झेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. निचले क्रम में खेलते हुए उन्होंने टीम के लिए बेहद अहम रन बनाए.

इस सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. चार मैचों में उन्होंने 68.42 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. इस तरह पंत ने एक बार फिर साबित किया कि वह टीम के लिए किसी भी स्थिति में डटे रहने वाले खिलाड़ी हैं.

हालांकि, चोट की वजह से अब उन्हें कई महीनों तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है. ऐसे में भारत को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी कमी खल सकती है. फिलहाल वह आराम और रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं, और साथ ही कुकिंग जैसे नए शौक में हाथ आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

‘ऊंचे स्तर पर…’, इस खिलाड़ी को रिकी पोंटिंग ने बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे मुश्किल खिलाड़ी

UP T20 League: फिर एक्शन में दिखेंगे टीम इंडिया के ये दिग्गज, यूपी के लिए भरेंगे हुंकार, यहां देखें लाइव मैच

Arjun Tendulkar Net Worth: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप! ऐसे कमाते हैं पैसा