RCB Players Morning Walk: इस वायरल वीडियो में वडोदरा की सड़कों पर बेंगलुरु टीम के कुछ विदेशी खिलाड़ी टहलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें लॉरेन बेल (Lauren Bell), नादिन डी क्लार्क (Nadine de Klerk) और जॉर्जिया वॉल (Georgia Voll) शामिल हैं. दरअसल आपको बता दे कि महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का दूसरा फेज वडोदरा में खेला जा रहा है जिसके लिए सभी खिलाड़ी वहां मौजूद हैं.
RCB की जीत का सिलसिला जारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने महिला प्रीमियर लीग 2026 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने पांचों मुकाबले जीत लिए हैं और पूरे 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम संतुलित नजर आ रही है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में आरसीबी ने दम दिखाया है. हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी मैच विनर बनकर सामने आया है. यही वजह है कि टीम अभी तक अजेय बनी हुई है.
वडोदरा में मॉर्निंग वॉक का वीडियो वायरल
RCB की खिलाड़ी इन दिनों वडोदरा में हैं जहां उनका अगला मुकाबला खेला जाना है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंग्लैंड की लॉरेन बेल साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉल मॉर्निंग वॉक करती नजर आ रही हैं. तीनों खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा के लिए दो सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद थे. फैंस को खिलाड़ियों का यह सादा और शांत अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
डी क्लार्क और बेल का शानदार फॉर्म
नादिन डी क्लार्क इस सीजन में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी हैं. वह मौजूदा महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने पांच मैचों में अब तक 10 विकेट झटके हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका योगदान अहम रहा है. सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने तूफानी अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल भी शानदार लय में हैं. उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है.
दिल्ली कैपिटल्स से अगली चुनौती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला 24 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा. यह मैच काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली की टीम भी मजबूत है. हालांकि आरसीबी का कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम पहले भी WPL का खिताब जीत चुकी है. WPL 2024 के फाइनल में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब एक बार फिर बेंगलुरु की टीम उसी लय को बरकरार रखते हुए खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा की सिक्योरिटी में चुक, महिला ने चिल्लाते हुए पकड़ा हाथ, वीडियो हुआ वायरल
कहां ऐम कर रहे हो, कोच गंभीर के सावल पर हार्दिक पांड्या का जवाब कर देगा हैरान, देखें Video
ICC Rankings: ODI में विराट कोहली से छीनी बादशाहत, यह कीवी खिलाड़ी बना नंबर 1, रोहित को भी नुकसान
