On This Day: 11 साल पहले, वो लम्हा जब धोनी ने तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल, टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
MS Dhoni On This Day: 30 दिसंबर 2014 भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार दिन है जब महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. मेलबर्न टेस्ट के बाद अचानक आए इस फैसले ने फैंस और ड्रेसिंग रूम दोनों को चौंका दिया. कप्तान कूल का यह आखिरी टेस्ट साबित हुआ और इसके साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया.
MS Dhoni On This Day: साल 2014 महीना दिसंबर तारीख 30 यानी 30 दिसंबर 2014 मतलब आज से ठीक 11 साल पहले का वक्त भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास दिन है. इसी दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया टेस्ट मैच खत्म हुआ और इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का टेस्ट क्रिकेट सफर भी थम गया. इस फैसले ने न सिर्फ क्रिकेट फैंस को बल्कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को भी हैरान कर दिया. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. किसी को अंदाजा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला गया यह टेस्ट मैच धोनी का आखिरी टेस्ट साबित होगा.
मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास का फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था. मैच ड्रॉ रहा लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबका ध्यान खींच लिया. महेंद्र सिंह धोनी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. यह फैसला इतना अचानक था कि टीम के कई खिलाड़ी भी हैरान रह गए. सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना था लेकिन धोनी ने उसमें खेलने से मना कर दिया. इसी के साथ एक युग का अंत हो गया.
माही के फैसले पर रवि शास्त्री की प्रतिक्रिया
उस समय टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बाद में इस पल को याद किया. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सब लोग हैरान थे क्योंकि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी. धोनी हमेशा अपने फैसले खुद लेते थे और इस बार भी उन्होंने सही समय पर टीम को आगे बढ़ने का मौका दिया. रवि शास्त्री के मुताबिक यह फैसला भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया था.
विराट कोहली को मिली टेस्ट कप्तानी
धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी गई. सिडनी टेस्ट से विराट ने फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. यह बदलाव भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नया दौर लेकर आया. ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीती लेकिन भारत को एक नया आक्रामक कप्तान मिल गया. धोनी के फैसले ने आने वाली पीढ़ी के लिए रास्ता साफ किया.
टेस्ट क्रिकेट में धोनी की विरासत
महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट करियर उपलब्धियों से भरा रहा. उनकी कप्तानी में भारत दिसंबर 2009 में पहली बार नंबर वन टेस्ट टीम बना और करीब 18 महीने तक टॉप पर रहा. धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें 27 मैचों में जीत दर्ज की. शांत स्वभाव और तेज फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले धोनी ने विदेशी जमीन पर भी भारत को यादगार जीत दिलाई. टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
धोनी के टेस्ट करियर के आंकड़े
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए कुल 90 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 256 कैच पकड़े और 38 स्टंप किए. 30 दिसंबर 2014 को लिया गया उनका संन्यास आज भी क्रिकेट फैंस के लिए एक भावुक याद है जिसने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दिशा बदल दी. (MS Dhoni Stats in Test Cricket).
ये भी पढ़ें-
Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया
WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने किया बड़ा ऐलान, इस कंगारू खिलाड़ी को दी टीम की कमान
रविचंद्रन अश्विन ने 2025 में टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर्स को चुना, लिस्ट में इन खिलाड़ियों के नाम
