एक शर्त पर वापस करूंगा, भारत की Asia Cup 2025 ट्रॉफी लौटाने को तैयार हुए मोहसिन नकवी
Mohsin Naqvi to return India's Asia Cup 2025 Trophy with condition: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. लेकिन टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाने की खुशी नहीं मिली, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए. हालांकि अब वे इसे लौटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने शर्त रख दी है.
Mohsin Naqvi to return India’s Asia Cup 2025 Trophy with condition: भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 का खिताब 9वीं बार जीता. रविवार को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी. हालांकि टीम इंडिया को उसकी ट्रॉफी नहीं मिली, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ, एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री भारत की ट्रॉफी लेकर भाग गए. भारत ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ तो मिलाया ही नहीं, एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया. बीसीसीआई ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया, तो मोहसिन नकवी ने कथित तौर पर एशिया कप ट्रॉफी और विजेता मेडल भारतीय खिलाड़ियों को सौंपने की हामी भर दी है, लेकिन उन्होंने एक ऐसी शर्त रख दी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी अब ट्रॉफी और मेडल भारत को देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी शर्त है. उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट को बताया इसके लिए एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाए और उसी मंच पर वे खुद भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित करें. लेकिन बीसीसीआई के इस शर्त पर सहमत होने की संभावना बेहद कम है, जिससे यह मामला और लंबा खिंच सकता है और भारत को ट्रॉफी मिलने में और देर हो सकती है.
भारत ने रखा था प्रस्ताव
भारतीय टीम ने फाइनल जीतने के बाद मैदान पर ही समय बिताया, लेकिन ट्रॉफी लेने के लिए मंच पर नहीं चढ़े. भारतीय टीम ने नकवी के मंच पर रहते ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. टीम इंडिया ने प्रस्ताव रखा कि ट्रॉफी को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष खालिद अल जरूनी या फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल से दिलवाया जाए. लेकिन नकवी ने शायद अपनी छवि बचाने के लिए जिद पकड़ी रखी और कहा कि ट्रॉफी केवल वही देंगे. जब भारत ने बात नहीं मानी तो वे मंच से उतरे और उनके पीछे-पीछे उनका स्टाफ ट्रॉफी लेकर चला गया.
बीसीसीआई दर्ज कराएगा शिकायत
भारत के इस रुख से नाराज होकर नकवी स्टेडियम से बाहर निकल गए और ट्रॉफी अपने होटल ले गए. जबकि भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाते देखे गए. सबसे पहले हार्दिक पांड्या ने पोडियम पर सेल्फी ली, उसके बाद पूरे भारतीय दल ने काल्पनिक ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. बीसीसीआई ने नकवी के इस कदम पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनसे मांग की है कि वे ट्रॉफी को वापस एसीसी के दफ्तर में जमा करें. यह विवाद मंगलवार को दुबई में होने वाली एसीसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भी छाया रहेगा. भले ही नकवी आने वाले दिनों में ट्रॉफी बीसीसीआई को सौंप दें. लेकिन बोर्ड ने तय किया है कि इस पूरे विवाद पर नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में नकवी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल के हाथ की टूटी हड्डी, इस सीरीज से हुए बाहर
