Video: मैं हैरान हूं, MCG पिच विवाद पर क्यूरेटर के बयान ने मचाया बवाल, 2 दिन में खत्म हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट

Matt Page on MCG Pitch: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट दो दिन में खत्म होकर चर्चा का विषय बन गया. पिच को लेकर हुई आलोचना पर क्यूरेटर मैट पेज ने चुप्पी तोड़ी और पहले दिन 20 विकेट गिरने पर हैरानी जताई. उन्होंने भविष्य में बेहतर पिच देने का भरोसा दिलाया.

By Aditya Kumar Varshney | December 28, 2025 10:44 AM

Matt Page on MCG Pitch: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए चौथे बॉक्सिंग डे (Boxing Day) एशेज टेस्ट (Ashes Test) ने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया. यह मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया और बल्लेबाजों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पिच को लेकर भारी आलोचना हुई और अब MCG के मुख्य क्यूरेटर मैट पेज (Matt Page) ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने माना कि पहले दिन 20 विकेट गिरते देख वह खुद हैरान रह गए थे. पेज ने कहा कि वह दोबारा कभी ऐसे मैच का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे. 

पिच को देखकर हैरान रह गए क्यूरेटर

मैट पेज ने माना कि पहले दिन जो कुछ हुआ उसने उन्हें झकझोर कर रख दिया. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 20 विकेट गिरना बहुत ही दुर्लभ होता है. पेज ने कहा कि अपने करियर में उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में वह कभी ऐसी स्थिति का सामना न करें. पेज के बयान से साफ है कि पिच उनके अनुमान से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई.

दो दिन में खत्म हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट

बॉक्सिंग डे टेस्ट को क्रिकेट कैलेंडर का सबसे खास मुकाबला माना जाता है. लेकिन इस बार यह मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. कुल 36 विकेट गिरे और पूरे मैच में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही नहीं बल्कि दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों ने इस पिच की कड़ी आलोचना की. सभी का मानना था कि यह पिच टेस्ट क्रिकेट के संतुलन के खिलाफ थी.

घास और मौसम को बताया वजह

मैट पेज ने पिच पर 10 मिलीमीटर घास छोड़ने के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि इस साल मौसम को देखते हुए ऐसा करना जरूरी था. पेज के मुताबिक पिछले साल गर्मी ज्यादा थी जिससे नमी को संभालना आसान था. इस बार उन्होंने सोचा कि मैच के आखिरी दिनों में गर्म मौसम रहेगा इसलिए घास ज्यादा छोड़ी गई. उनका मानना था कि इससे बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन बना रहेगा लेकिन नतीजा इसके उलट निकला.

सपाट पिच नहीं बनाना चाहते ग्राउंड स्टाफ

पेज ने साफ किया कि एमसीजी का स्टाफ सपाट पिच नहीं बनाना चाहता. उन्होंने कहा कि 2017 जैसे हालात में वापस नहीं जाना है जब पिचें बेहद आसान हुआ करती थीं. पेज के अनुसार घास पिच का अहम हिस्सा है और इससे उछाल और खेल का रोमांच बना रहता है. उनका लक्ष्य चार या पांच दिन तक चलने वाला रोमांचक टेस्ट कराना है. इस बार संतुलन बिगड़ गया जिसे वह स्वीकार करते हैं.

मैच का पूरा हाल 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 रन पर सिमट गई. माइकल नेसर और उस्मान ख्वाजा ही कुछ देर टिक सके. जवाब में इंग्लैंड भी 110 रन पर ढेर हो गया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 132 रन ही बना सका और इंग्लैंड को 175 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों के बावजूद लक्ष्य हासिल कर लिया और एक यादगार जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: जो रूट के नाम एक और कीर्तिमान, तेंदुलकर और कोहली के इस क्लब में हुए शामिल

दुनिया के 50% लोग नहीं जानते इस साल किस क्रिकेटर ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप 5 में कितने इंडियन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता