इससे कोई फर्क नहीं पड़ता… इंडिया को मात देने के बाद रबाडा ने दिया बड़ा बयान, भारत में 15 साल बाद मिली जीत
Kagiso Rabada Statement: कोलकाता में भारत के खिलाफ मिली 30 रन की रोमांचक जीत के बाद कागिसो रबाडा ने कहा कि साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी ताकत हर खिलाड़ी पर भरोसा है. चोटों और अनुपस्थिति के बावजूद टीम ने सामूहिक प्रदर्शन किया. बावुमा, मार्करम, रिकेल्टन और यानसन के योगदान से मेहमान टीम ने 15 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीता.
Kagiso Rabada Statement: पसलियों में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहने के बावजूद साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अपनी टीम की जुझारू जीत से बेहद खुश हैं. कोलकाता में भारत पर 30 रन की रोमांचक जीत के बाद रबाडा ने कहा कि उनकी टीम हालात कैसे भी हों, खेलने वाले हर खिलाड़ी पर भरोसा रखती है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. यह जीत भारतीय धरती पर साउथ अफ्रीका की पिछले 15 साल में पहली टेस्ट जीत भी बनी.
साउथ अफ्रीका की टीम स्पिरिट ने जीता दिल
रबाडा भले ही पहले टेस्ट में चोट की वजह से मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन टीम की जीत का जज्बा उनके भीतर साफ दिखा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा साझा किए गए वीडियो में रबाडा ने कहा कि यह टीम इस बात की परवाह नहीं करती कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं. उन्होंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन बाहर बैठा है, हम जीत का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. तेम्बा बावुमा कई मैचों में नहीं खेल पाए और मैं भी इस मैच का हिस्सा नहीं था, लेकिन टीम ने फिर भी जीत हासिल की. रबाडा के मुताबिक यही विश्वास और सामूहिक प्रयास साउथ अफ्रीका को मुश्किल हालात में भी मजबूत बनाए रखते हैं.
कप्तान तेम्बा बावुमा की वापसी
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा पाकिस्तान दौरे के दो टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. इसके बाद कोलकाता टेस्ट में उन्होंने वापसी की और दूसरी पारी में बेहद अहम 55 रन बनाए. रबाडा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि टीम का हर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहता है. उन्होंने कहा मैदान पर जो भी उतरता है, हमारा भरोसा है कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करेगा. यही सोच हमारी टीम को मजबूत बनाती है. भारत की जमीन पर असमान उछाल और स्पिन लेने वाली पिच पर खेलना आसान नहीं था, लेकिन बावुमा की शांत पारी ने टीम को मुश्किल समय में संभाला.
प्रदर्शन जिसने मैच का रुख बदला
रबाडा ने मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के योगदान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहली पारी में एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने टीम को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी. दूसरी ओर, मार्को यानसन का ऑल-राउंड खेल और कॉर्बिन बॉश का दबाव में टिके रहना साउथ अफ्रीका के लिए बेहद फायदेमंद रहा. रबाडा बोले हर खिलाड़ी ने अपना छोटा-बड़ा योगदान दिया. यही इस टीम की खासियत है हम एक-दूसरे के काम को आगे बढ़ाते हैं. तीन दिन में खत्म हुए इस लो-स्कोर वाले टेस्ट ने दर्शकों को भी रोमांचक अनुभव दिया, जहां हर सेशन का खेल मैच का रुख पलट रहा था.
क्या दूसरे टेस्ट में खेलेंगे रबाडा?
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. हालांकि, रबाडा के फिट होने को लेकर अब भी साफ जानकारी नहीं है. टीम प्रबंधन उनकी चोट पर नजर रख रहा है और अंतिम फैसला टेस्ट से ठीक पहले लिया जाएगा. साउथ अफ्रीका नहीं चाहेगा कि उनका सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जोखिम उठाए, खासकर तब जब वे पहले ही सीरीज में आगे हैं. अगर रबाडा वापसी करते हैं तो साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी और भी खतरनाक हो सकती है.
टॉप 3 जीत में शामिल हुई यह सफलता
रबाडा ने माना कि कोलकाता टेस्ट में मिली जीत इस सत्र की उनकी तीन सबसे बड़ी जीतों में शामिल है. उन्होंने कहा यह जीत निश्चित रूप से शीर्ष पर है. इस सीजन में हमने कुछ शानदार जीतें दर्ज की हैं, लेकिन यह जीत खास है क्योंकि हालात मुश्किल थे और मैच बेहद करीबी रहा. भारत जैसी मजबूत टीम को उनकी ही धरती पर हराना किसी भी टीम के लिए बड़े आत्मविश्वास की बात होती है, और साउथ अफ्रीका इस प्रदर्शन से सीरीज जीतने का सपना जरूर देख रहा होगा.
ये भी पढ़ें-
यह हजम नही हो रहा… IND vs SA टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने भारत की हार पर दिया बड़ा बयान
IPL 2026: कुमार संगकारा फिर बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, नए कप्तान की तलाश शुरू
