पहले आरोप फिर सफाई, इरफान पठान का हुक्का विवाद पर यू टर्न, धोनी के लिए कही बड़ी बात

Irfan Pathan on Hookah Controversy: इरफान पठान का पांच साल पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल होने के बाद धोनी पर दिए बयान और अब दी गई सफाई ने क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है. जानें पूरा विवाद और विरोधाभास.

By Aditya Kumar Varshney | September 4, 2025 8:46 AM

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वजह बना है उनका एक पुराना इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि टीम से बाहर होने के पीछे तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भूमिका रही थी. पांच साल पुराना यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस के बीच बहस का मुद्दा बन गया है. हालांकि, पठान ने अब सफाई देते हुए कहा है कि इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह बयान वाकई संदर्भ से हटकर दिखाया जा रहा है या फिर पठान अब अपने ही शब्दों से पीछे हट रहे हैं? (Irfan Pathan Breaks Silence on Hookah Controversy)

आखिरी मैच में 5 विकेट फिर भी बाहर 

इरफान पठान ने भारत के लिए आखिरी बार 2012 में वनडे मैच खेला था. खास बात यह रही कि उस मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे. इसके बावजूद वे टीम से बाहर कर दिए गए और दोबारा वापसी का मौका नहीं मिला. उस दौर में चयन प्रक्रिया और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठते रहे थे. इंटरव्यू में पठान ने साफ कहा था कि परिस्थितियां उनके लिए बेहद कठिन थीं और कई बार उन्होंने महसूस किया कि चयन पूरी तरह से प्रदर्शन पर आधारित नहीं था. इस दौरान उन्होंने धोनी के फैसलों पर भी अप्रत्यक्ष रूप से उंगली उठाई थी.

क्यों आई सफाई देने की जरूरत?

वायरल वीडियो को लेकर पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह इंटरव्यू “आधे दशक पुराना” है और इसे अब गलत संदर्भ में दिखाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका हमेशा ध्यान खेल और प्रदर्शन पर रहा, न कि गॉसिप या बाहरी गतिविधियों पर. लेकिन फैंस का तर्क है कि अगर सबकुछ केवल प्रदर्शन पर आधारित था, तो पुराने इंटरव्यू में धोनी की भूमिका पर सवाल क्यों खड़े किए गए थे? यही विरोधाभास आज लोगों को खटक रहा है और चर्चा को हवा दे रहा है.

बयान और सफाई में विरोधाभास

यह मामला साफ दिखाता है कि कभी-कभी खिलाड़ियों के बयानों और बाद में दी गई सफाइयों में बड़ा फर्क नजर आता है. एक तरफ पठान ने अपने इंटरव्यू में धोनी की भूमिका का जिक्र किया था, वहीं अब वे कह रहे हैं कि इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या यह पीआर लॉबी का दबाव है या फिर हालात बदलने के बाद पुरानी बातों से दूरी बनाने की कोशिश? जो भी हो, इतना तय है कि इरफान पठान का यह मुद्दा उनके करियर के बाद भी उन्हें चर्चा के केंद्र में बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें-

BCCI की मुश्किले बढ़ी, आईपीएल चेयरमैन और अध्यक्ष पद की रेस में हलचल तेज, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार

Asia Cup Hockey: भारत की जीत के रथ पर लगा ब्रेक, सुपर 4 में कोरिया से मुकाबला ड्रा

कब और कैसे हुई Asia Cup की शुरुआत? NKP साल्वे से क्या है कनेक्शन