31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs NZ: बाबर आजम ने बनाया खास रिकॉर्ड, 100वें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया

पाकिस्तान ने अपने कप्तान बाबर आजम के सौवें टी20 मैच का जश्न पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 88 रन से हराया. पाकिस्तान की ओर से सैम अयुब और फखर जमान ने 47-47 रन की शानदार पारी खेली.

Pakistan vs New Zealand 1st T20I: पाकिस्तान ने अपने कप्तान बाबर आजम के सौवें टी20 मैच का जश्न पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 88 रन से हराकर मनाया. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिये. न्यूजीलैंड की टीम चार ओवर बाकी रहते 94 रन पर ही आउट हो गई. उसने आखिरी पांच विकेट छह रन के भीतर गंवा दिये.

पाकिस्तान ने बनाया था 182 रन

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सैम अयुब ने 47 और फखर जमान ने 47 रन पारी खेली. दोनों की पारी के बदौलत पाकिस्तान टीम ने 182 रन बनाए. हालांकि अपना 100वां मुकाबला खेल रहे बाबर आजम इस मुकाबले में बल्ले से धमाल नहीं मचा पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

पाकिस्तान ने उतारी है अपनी मजबूत टीम

अफगानिस्तान से श्रृंखला 1-2 से हारने के बाद पाकिस्तान ने इस श्रृंखला में अपनी पूरी मजबूत टीम उतारी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में उसके आठ प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं जो भारत में आईपीएल खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड इस दौरे पर पांच टी20 और पांच वनडे खेलेगी.

Also Read: RCB vs DC: आज बैंगलोर और दिल्ली में होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
मैट हेनरी ने ली हैट्रिक

न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टुकड़ों में हैट्रिक ली. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया. वहीं अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को डीप में डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराकर आउट कराया. हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी कीवी टीम मुकाबला जीत नहीं सकी और 183 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 94 रन पर आलआउट हो गई. आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का यह 100वां टी20 मुकाबला था. बाबर मौजूदा वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें