राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स से एक और विदाई, अब इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

IPL- Rajasthan Royals CEO part ways with Franchise: राजस्थान आईपीएल 2025 के सीजन में नौवें स्थान पर रहने के बाद बड़े बदलावों से गुजर रही है द्रविड़ का बाहर होना टीम से पहला हाई-प्रोफाइल नाम था. अब टीम के सीईओ जेक लश मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने भी टीम से अलग होने का फैसला किया है.

By Anant Narayan Shukla | September 10, 2025 8:14 AM

IPL- Rajasthan Royals CEO part ways with Franchise: राजस्थान रॉयल्स में इस समय उथल पुथल मची हुई है. कुछ समय पहले ही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम से अलग हुए थे, अब टीम के बड़े दिग्गज ने टीम का साथ छोड़ दिया है. राजस्थान इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के सीजन में नौवें स्थान पर रहने के बाद बड़े बदलावों से गुजर रही है द्रविड़ का बाहर होना टीम से पहला हाई-प्रोफाइल नाम था. अब टीम के सीईओ जेक लश मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने भी टीम से अलग होने का फैसला किया है. लगातार हो रहे इन इस्तीफों ने रॉयल्स टीम के भीतर की स्थितियों को लेकर कई तरह की कयासबाजियों को तेज कर दिया है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके में जन्मे मैक्रम ने रॉयल्स में जूनियर पद से शुरुआत कर ऑपरेशंस विंग तक का सफर तय किया. वे 2021 में महज 28 साल की उम्र में सीईओ बने. उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथियों और अन्य लोगों को अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी है. वह अक्टूबर तक इस भूमिका से बाहर हो जाएंगे. मैक्रम का जाना मंगलवार शाम को हुए एसए20 ऑक्शन के लाइव प्रसारण के दौरान साफ हो गया. आमतौर पर रॉयल्स की ओर से नीलामी टेबल पर मौजूद रहने वाले मैक्रम पार्ल रॉयल्स की सेटअप में नजर नहीं आए. लगातार हो रहे इन इस्तीफों ने रॉयल्स टीम के भीतर की स्थितियों को लेकर कयास तेज कर दिए हैं.

अब तक राजस्थान रॉयल्स से कौन-कौन गया

टीम के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल फ्रेंचाइजी के साथ हैं, लेकिन उनके टीम से बाहर होने की अटकलें इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे गर्म चर्चाओं में से एक बन गई हैं. द्रविड़ पहले ही पद छोड़ चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. टीम के मार्केटिंग हेड द्विजेंद्र पराशर भी पिछले सीजन के बाद इस्तीफा दे चुके हैं. अब टीम के सीईओ भी अलग हो गए हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने स्वयं इस्तीफा दिया है या उन्हें हटाया गया है. 

IPL 2025 के बाद फ्रेंचाइजी में बने तीन गुट

टीम में यह फेरबदल जुलाई में हुई सीजन समीक्षा के बाद सामने आया. 2008 में पहले सीजन का खिताब जीतने के बाद बीते 16 वर्षों में राजस्थान ने अपनी संभावनाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया. इस सीजन में टीम 14 में से केवल चार ही मुकाबले जीत सकी थी. आलोचकों ने इस ओर भी इशारा किया कि टीम की पांच हार बेहद करीबी थीं, जिनमें से एक तो सुपर ओवर में तय हुई. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस समय टीम तीन खेमों में बंटी हुई है. एक रियान पराग का, दूसरा यशस्वी जायसवाल का और तीसरा खुद सैमसन का. कप्तानी को लेकर भी टीम के भीतर जबरदस्त बहस चल रही है. ऐसे में यह सारी उथल पुथल और टीम में आना जाना और बदलाव इसी का परिणाम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: अजमतुल्लाह ओमरजई ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड, एशिया कप T20 में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की शानदार जीत के बाद भी चिंता में हैं राशिद, बोले- इस पर काम करना होगा

एशिया कप प्रैक्टिस सेशन में टीम सूर्या बनाम टीम शुभमन, जानें किसको मिली जीत, इस बल्लेबाज ने तो गर्दा उड़ा दिया