IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में
IPL Auction 2026: आईपीएल मिनी ऑक्शन को अक्सर साधारण माना जाता है लेकिन कई बार यहां रिकॉर्ड टूटते हैं. मिचेल स्टार्क पैट कमिंस सैम करन जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया. इन सौदों ने साबित किया कि सही खिलाड़ी के लिए टीमें किसी भी हद तक जा सकती हैं.
IPL Auction 2026: आईपीएल की नीलामी की बात आते ही अक्सर मेगा ऑक्शन चर्चा में रहता है लेकिन असली हैरानी कई बार मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में देखने को मिली है. माना जाता है कि मिनी ऑक्शन सीमित जरूरतों के लिए होता है लेकिन जब किसी टीम को एक खास खिलाड़ी की सख्त जरूरत होती है तो बोली का स्तर अचानक आसमान छू लेता है. बीते कुछ सालों में ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है जिन्होंने मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को अपनी जेब ढीली करने पर मजबूर कर दिया. इन सौदों ने यह साबित कर दिया कि आईपीएल में सही खिलाड़ी के लिए कीमत कभी मायने नहीं रखती. (Most Expensive Players IPL Mini Auction).
मिचेल स्टार्क की ऐतिहासिक बोली
IPL 2024 का मिनी ऑक्शन तेज गेंदबाजों के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24.75 करोड़ रुपये की कीमत हासिल की. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अपनी गेंदबाजी की रीढ़ बनाने के इरादे से खरीदा. लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे स्टार्क को लेकर कई टीमें उत्साहित थीं लेकिन केकेआर ने सबसे आक्रामक बोली लगाई.
पैट कमिंस पर पैसों की बारिश
आईपीएल 2024 की इसी मिनी ऑक्शन में पैट कमिंस (Pat Cummins) भी पीछे नहीं रहे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदकर कप्तानी और गेंदबाजी दोनों जिम्मेदारियां सौंपी. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन की परिभाषा ही बदल दी.
सैम करन और कैमरन ग्रीन का ऑलराउंडर मूल्य
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडरों की भारी मांग दिखी. इंग्लैंड के सैम करन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम की बल्लेबाजी टीम के लिए अहम मानी गई. उसी साल कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की फिटनेस और ऑलराउंड क्षमता ने उन्हें इस ऊंची कीमत तक पहुंचाया. दोनों ही सौदे बताते हैं कि आईपीएल में ऑलराउंडर कितने कीमती होते हैं.
बेन स्टोक्स का अनुभव और चेन्नई का भरोसा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हमेशा अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया. स्टोक्स की कप्तानी क्षमता और बड़े मैचों में प्रदर्शन का अनुभव चेन्नई के लिए बड़ा कारण था. हालांकि चोटों ने उनके आईपीएल सफर को प्रभावित किया लेकिन उनकी बोली यह दिखाती है कि अनुभव की कीमत कितनी ज्यादा हो सकती है.
क्रिस मॉरिस जब मिनी ऑक्शन बना चर्चा का केंद्र
आईपीएल 2021 का मिनी ऑक्शन क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम रहा. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा और उस समय वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उनकी तेज गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी ने टीम को आकर्षित किया. भले ही बाद में यह निवेश उम्मीदों पर खरा न उतरा हो लेकिन इस सौदे ने मिनी ऑक्शन को सुर्खियों में ला दिया.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!
IPL 2026 Auction: CSK और KKR के पास सबसे बड़ा पर्स, किस टीम की क्या जरुरत, जानें सबकुछ
