IPL 2022 Ceremony: बीसीसीआई ने बनायी दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले टीवी स्क्रीन पर एक विशालआईपीएल जर्सी को दिखाया गया. दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब जर्सी को फैलाया गया, तो लगभग पूरा मैदान उस विशाल जर्सी ने कवर कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 12:01 AM

बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की.

बीसीसीआई ने बनायी दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी

दरअसल फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले टीवी स्क्रीन पर एक विशालआईपीएल जर्सी को दिखाया गया. दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब जर्सी को फैलाया गया, तो लगभग पूरा मैदान उस विशाल जर्सी ने कवर कर लिया. बता दें बीसीसीआई ने आईपीएल की सबसे बड़ी सर्जी बनाया है. उस जर्सी में आईपीएल की सभी 10 टीमें के नाम और लोगो अंकित किये गये हैं. ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल का नाम पुकारा. तीनों दिग्गजों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र ग्रहण किया.

Also Read: IPL 2022 Closing Ceremony: क्लोजिंग सेरेमनी में ए आर रहमान और रणवीर सिंह ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

आईपीएल समापन समारोह में बॉलीवुड सितारों का जलवा

आईपीएल 2022 के समापन समारोह में बॉलीवुड सितारों ने अपना जलवा बिखेरा. क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड संगीतकार ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित ए आर रहमान और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने धमाल मचाया. ए आर रहमान ने जहां अपने कई फेमस गानों पर परफॉर्मेंस दिया. तो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने फिल्म के कई गानों पर डांस किया. ए आर रहमान ने जब जय हो गाना गाया, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला देखने आये करीब 1 लाख 25 हजार दर्शक गर्व से झूम उठे. दर्शकों ने भी एआर रहमान के साथ वंदे मातरम् गाना गाया.

गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया चैंपियन

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. राजस्स्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाया. जबकि गुजरात की टीम ने 18.1 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

Next Article

Exit mobile version