एलिसा हीली का तूफानी शतक, भारत को 9 विकेट से मात; सीरीज 2-1 से इंडिया महिला-ए टीम के नाम
India Women-A Team Won Series: भारतीय महिला-ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती. हालांकि तीसरे मैच में एलिसा हीली के शतक से भारत को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
India Women-A Team Won Series: भारतीय महिला-ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ. टीम इंडिया ने भले ही तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली हो, लेकिन सीरीज का आखिरी मुकाबला उसे भारी पड़ गया. ऑस्ट्रेलियाई महिला-ए टीम ने कप्तान एलिसा हीली की तूफानी पारी के दम पर भारत को 9 विकेट से मात दी. हीली ने 84 गेंदों में ही शतक ठोकते हुए मैच को एकतरफा बना दिया और सीरीज का अंत धमाकेदार जीत के साथ किया.
एलिसा हीली का शतक
ऑस्ट्रेलियाई महिला-ए टीम ने इस मुकाबले में भारत के 216 रनों के लक्ष्य को 27.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं एलिसा हीली, जिन्होंने महज 84 गेंदों पर 137 रन ठोक डाले. उनकी पारी में 23 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हीली की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं दिखा.
उनका साथ ताहलिया विल्सन ने बखूबी निभाया. विल्सन ने 59 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे. दोनों ने मिलकर पारी की शुरुआत से ही मैच को भारत की पकड़ से बाहर कर दिया. इसके अलावा राचेल ट्रैनमैन ने 32 गेंदों पर 21 रन बनाकर हीली के साथ साझेदारी निभाई और टीम को आसान जीत तक पहुंचाया. भारत की तरफ से सिर्फ राधा यादव ही एक विकेट निकाल सकीं.
भारत को मिली तेज शुरुआत
भारतीय महिला-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शुरुआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर्स शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की ठोस साझेदारी कर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. शेफाली ने 52 रनों की पारी खेली, जबकि नंदिनी ने 28 रन बनाए.
हालांकि, एक बार शेफाली के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज लय कायम नहीं रख सकीं. राघवी बिष्ट (18 रन) और तेजल हसब्निस (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. यास्तिका भाटिया ने जरूर संभलकर खेलते हुए 42 रन जोड़े, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. निचले क्रम में तनुश्री सरकार (17 रन) और राधा यादव (18 रन) ने थोड़ी कोशिश की, पर पूरी टीम 47.4 ओवर में 216 रन पर सिमट गई.
मैकग्राथ की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. ताहलिया मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके और भारत की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया. उनके अलावा सिआना गिंगर, एला हेवर्ड और अनिका लियरॉयड ने दो-दो विकेट हासिल किए.
भारत की ओर से सिर्फ शुरुआती साझेदारी और यास्तिका की पारी ही सकारात्मक पहलू रही. बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. यही वजह रही कि टीम 250 से ऊपर का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, जो इस पिच पर प्रतिस्पर्धी हो सकता था.
ये भी पढ़ें-
UP T20 League: यूपी पर चढ़ेगा क्रिकेट का फीवर, खेल में तड़का लगाएंगी तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी
सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार
