IND vs WI Women’s Tri-series: आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स

IND vs WI Women's Tri-series: भारतीय महिला टीम आज दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला T20I त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेंगी. मैच से पहले यहां जानें संभावित प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

By Sanjeet Kumar | January 23, 2023 10:56 AM

IND vs WI Women’s Tri-series Playing XI: भारतीय महिला टीम आज (23 जनवरी) टी20 त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पूर्वी लंदन के Buffalo Park में भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. भारत इस मैच में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. लेकिन अभी यह तय नहीं है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करेंगे या नहीं.

भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को दी थी मात

कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना की अगुवाई में डेब्यू करने वाली अमनजोत कौर ने अपने पहले मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय टीम एक समय पांच विकेट पर 69 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी जिसके बाद अमनजोत ने 30 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट पर 147 रन बनाए. अमनजोत को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. दीप्ति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 23 गेंदों पर 33 रन बनाने के अलावा 30 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किये.

सीनियर खिलाड़ियों की वापसी तय नहीं

पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा शिखा पांडे, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं थी. चोट के कारण पहले मैच से बाहर रहीं इन खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वापसी करेगी या नहीं, अभी तय नहीं है. मैच में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने पर भी निगाहें 21 वर्षीय अमनजोत पर ही टिकी रहेंगी. बता दें कि वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यह त्रिकोणीय सीरीज अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.

Also Read: IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच, जानिए कैसी है पिच और मौसम का हाल
कब और कहां देखें लाइव?

भारत में त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स (डीडी स्पोर्ट्स)  डीडी फ्री डिश पर मुफ्त में किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैचों का प्रसारण होगा. वहीं Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम उपलब्ध होगी.

भारत संभावित प्लेइंग XI

​​हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI

हेले मैथ्यूज (कप्तान), आलिया एलीने, शेमेन कैम्पबेल, शामिलिया कोनेल, ब्रिटनी कूपर, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनले शकेरा सेलमैन, स्टेफनी टेलर

Next Article

Exit mobile version