पाकिस्तान में जाकर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया? मोदी सरकार ने दिया ये जवाब

ICC ने हाल ही में फैसला लिया है कि साल 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क का दौरा करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 1:56 PM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को दी है. पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान को मेजबानी मिलने के साथ ही ये सवाल भी खड़ा गया कि क्या टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क का दौरा करेगी. ICC द्वारा पाकिस्तान को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार दिए जाने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार उस समय पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं, इस पर निर्णय समय आने पर लिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं, इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्रालय निर्णय लेने में शामिल होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा आईसीसी के 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को देने से बेहद खुश हैं. इस टूर्नामेंट के साथ देश में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता की वापसी होगी.

Also Read: IND vs NZ: दो देश और एक जैसा स्कोर, दो देशों के लिए फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज मार्क चैपमैन

आईसीसी के 8 बड़े टूर्नामेंट और होस्ट देश की सूची इस प्रकार है

  • वेस्टइंडीज और यूएसए – जून 2024 – आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • पाकिस्तान – फरवरी 2025- आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी

  • भारत और श्रीलंका – फरवरी 2026- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया – अक्टूबर/नवंबर 2027- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप

  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- अक्टूबर 2028- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • भारत – अक्टूबर 2029- ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी

  • इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड – जून 2030- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

  • भारत और बांग्लादेश – अक्टूबर/नवंबर 2031- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप

Next Article

Exit mobile version