India A vs Pakistan A: सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर, कहां देखें महामुकाबले का LIVE
India A vs Pakistan A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रविवार को दोहा में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच ग्रुप बी का दूसरा मैच होगा. टीम इंडिया के 14 के सुपर स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें होंगी. सूर्यवंशी ने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ 42 गेंद पर 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
India A vs Pakistan A: आखिरकार वह दिन आ ही गया जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के तूफान का सामना पाकिस्तान करेगा. रविवार को दोहा में ACC Men’s Asia Cup Rising Stars 2025 के ग्रुप चरण के मुकाबले में भारत ए और पाकिस्तान ए का मैच होना है. दोनों टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की और टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी. भारत और पाकिस्तान को ओमान और यूएई के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. जितेश शर्मा की अगुवाई वाली भारत ने पहले मैच में यूएई को 148 रनों से हरा दिया, जिसमें सूर्यवंशी ने 42 गेंदों में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 11 चौके और 15 छक्के लगाए. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने ओमान को 40 रनों से हराया. India A vs Pakistan A All eyes on Vaibhav Suryavanshi when and where to watch live streaming
किसी गेंदबाज से नहीं डरते वैभव सूर्यवंशी
इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच मैदान पर कई टकराव हुए. भारत ने ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तान को जवाब दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच हर स्तर पर मुकाबले रोमांचक रहे हैं, चाहे वे खेल जगत में हों या फिर किसी भी स्तर पर. अब ऐसे प्रतिद्वंद्वि के खिलाफ प्रदर्शन करना सूर्यवंशी के लिए एक कड़ी चुनौती होगी. हालांकि, देखा जाए तो सूर्यवंशी की बल्लेबाजी शैली देखकर कोई भी कह सकता है कि यह बच्चा किसी से भी नहीं डरता.
जितेश शर्मा कर रहे शानदार कप्तानी
जितेश शर्मा को इस बेहद युवा टीम की कप्तानी का मौका दिया गया है और उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया भी. उन्होंने 32 गेंदों में 83* रन बनाए, जिसमें उन्होंने आखिरी ओवरों में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. जितेश जानते हैं कि अगर वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो सीनियर टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं और इस तरह की पारियां भी इस मुकाम को हासिल करने में काफी मददगार साबित होंगी. दोहा में बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन हालात रहे हैं. यहां पर पाकिस्तान शाहीन ने अपनी पहली पारी में 220 रन बनाए थे. एक और मुकाबले में बांग्लादेश ए ने शनिवार को सिर्फ 11 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत ए की संभावित एकादश : प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर और कप्तान), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा.
पाकिस्तान ए की संभावित एकादश : मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, मोहम्मद सलमान, अहमद डेनियल.
LIVE टेलीकास्ट और Live Streaming डिटेल्स
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच कब है?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच रविवार (16 नवंबर) को खेला जाएगा.
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच कहां होगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा. टॉस रात 7:30 बजे होगा.
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच का भारत में LIVE टेलीकास्ट कौन सा टीवी चैनल करेगा?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी पर होगा.
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए टी20, एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें…
बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO
IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में चला स्पिन गेंदबाजों का जादू, स्पिनर्स ने चटकाए 22 विकेट
