IND W vs SL W: दीप्ति ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी, देखें Video
IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 150 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं. भारत की गेंदबाजी में रेणुका सिंह और दीप्ति ने कमाल किया जबकि शैफाली वर्मा की तूफानी पारी से टीम ने आसान जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में दीप्ति ने ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भारतीय पुरुष या महिला क्रिकेटर नहीं कर सका था. उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढत बना ली. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारत का दबदबा साफ नजर आया.
दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. यह उपलब्धि उन्होंने श्रीलंका की बल्लेबाज कविशा दिलहारी को आउट कर हासिल की. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को सिर्फ तीन रन पर पवेलियन भेजा था. यह दीप्ति का 149वां विकेट था. इसके बाद 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिलहारी को आउट कर उन्होंने 150 विकेट पूरे किए. अपने अंतिम ओवर में उन्होंने माल्शा शहानी को भी आउट किया और 151वां विकेट अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के साथ दीप्ति ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट के बराबर पहुंच गई हैं और अब महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की ओर तेजी से बढ रही हैं. (Deepti Sharma Took 150 T20I Wickets).
भारत की घातक गेंदबाजी
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही श्रीलंका पर दबाव बना दिया. रेणुका सिंह ठाकुर ने लंबे समय बाद टीम में वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने नई गेंद से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया और चार विकेट लिए. रेणुका ने 21 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी ओर दीप्ति शर्मा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट झटके. छह ओवर में ही श्रीलंका का स्कोर 32 रन पर तीन विकेट हो गया था. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कभी भी लय में नजर नहीं आए.
श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी
श्रीलंका की टीम इस मैच में संघर्ष करती दिखी. कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा ने शुरुआत में कुछ संघर्ष जरूर किया लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. हसिनी परेरा ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए. इमेशा दुलानी ने 32 गेंदों में 27 रन और कविशा दिलहारी ने 13 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज कौशिनी नुथ्यांगना ने अंत में नाबाद 19 रन बनाए जिससे टीम 100 रन के पार पहुंच सकी. पूरे 20 ओवर में श्रीलंका की टीम सात विकेट पर सिर्फ 112 रन ही बना पाई.
शैफाली वर्मा की विस्फोटक पारी
113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज दिखाया. शैफाली वर्मा ने एकतरफा मैच बना दिया. उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 42 गेंदों पर 79 रन बनाए. इस पारी में उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जल्दी आउट हो गईं लेकिन इससे टीम पर कोई असर नहीं पडा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रन की नाबाद पारी खेली और शफाली के साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी. भारत ने 6.4 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 3-0 की बढत बना ली.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद भारत ने T20 सीरीज किया अपने नाम, दीप्ति शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
