अभिषेक शर्मा ने एक झटके में तोड़ डाला कोहली और रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 31 गेंद पर जड़े 61 रन

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के अपने आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आकड़ा पार किया. पहलीं बार एशिया कप में 200 का आंकड़ा पार हुआ है. यह अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के कारण संभव हो पाया. उन्होंने 31 गेंद पर 61 रनों की तेज पारी खेली और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

By AmleshNandan Sinha | September 26, 2025 10:52 PM

IND vs SL: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सुपर फोर में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया. यह हिटर ओपनर एशिया कप में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंद पर 61 रनों की तेज पारी खेली और एक ही झटके में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई की, और एक बार फिर 200 के आसपास का स्ट्राइक रेट बनाए रखा.

अभिषेक बने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में 71/1 का आंकड़ा पेश कर एक बड़े स्कोर की नींव रखी. उन्होंने 196.77 की स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 2 छक्के लगाए और 9वें ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलांका की गेंद पर आउट हो गए. इस बीच, अभिषेक की यह पारी ऐतिहासिक साबित हुई क्योंकि उन्होंने कई रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. टूर्नामेंट में रन चार्ट में सबसे आगे चल रहे अभिषेक टी20 एशिया कप संस्करण में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

अभिषेक से पहले सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान का था और दूसरे नंबर पर विराट कोहली थे. विराट कोहली ने 2022 संस्करण में भारत के लिए 276 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं रिजवान ने भी 2022 में ही 6 पारियों में 281 रन बनाए थे. अब अभिषेक 310 रनों के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं, जबकि, अब भी फाइनल मुकाबला खेलना बाकी है. इस लिस्ट में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान का नाम चौथे नंबर पर आता है, जिन्होंने 2022 में 196 रन बनाए थे.

टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन

310* – अभिषेक शर्मा 2025 में (6 पारी)
281 – मोहम्मद रिजवान 2022 में (6 पारी)
276 – विराट कोहली 2022 में (5 पारी)
196 – 2022 में इब्राहिम जादरान (5 पारियां)

अभिषेक ने मात्र 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस तरह वे उन दुर्लभ बल्लेबाजों के समूह में शामिल हो गए, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बार-बार 25 गेंदों से कम समय में अर्धशतक पूरा किया है. अभिषेक ने 6 बार यह कारनामा किया और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. उनके आगे अब केवल सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें…

हारिस राऊफ और फरहान पर चला ICC का हंटर, बैन से तो बच गए पाकिस्तानी लेकिन लगा तगड़ा जुर्माना

ऋषभ पंत की इस सीरीज में होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने दिया हेल्थ अपडेट