IND vs SL: भारत ने वनडे में तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, श्रीलंका को 317 रनों से रौंदा

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गये आखिरी वनडे में 317 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इसी के साथ टीम इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से अपने कर लिया है.

By Sanjeet Kumar | January 15, 2023 8:31 PM

India vs Sri Lanka 3rd ODI: तिरुवनंतपुरम में खेले गये तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 317 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों से जीत हासिल की थी. विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाये.

भारतीय गेंदबाजो ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत से मिले 391 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय गेंदबाजों घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 73 रन पर ही समेट दिया. श्रीलंका ने सिर्फ 37 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिये थे. सिर्फ तीन श्रीलंकाई बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. श्रीलंका के लिए ओपनर नुवानिडु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं कप्तान दासुन शनाका ने 11 और कसुन रजिथा ने नाबाद 13 रन बनाए. इसके अलावा अविष्का फर्नांडो 01, कुसल मेंडिस 04, चरिथ असालंका 01, वानिंदु हसारंगा 01 और चमिका करुणारत्ने 01 रन पर पवेलियन लौटे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 10 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट चटकाये. जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए.

कोहली ने जड़ा 46वां शतक

इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 390 रन बनाये. भारत के लिए विराट कोहली की 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली. कोहली ने इस दौरान 13 चौके और 8 छक्के जड़े. उनके अलावा शुभमन गिल ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली. गिल ने 14 चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं श्रेयस अय्यर ने 38 रन नाबाद पारी खेली.  

Also Read: IND vs SL 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप, तीसरा मैच जीत अपने नाम की सीरीज

Next Article

Exit mobile version