IND vs SA: ऋषभ पंत की हुई टीम में वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान

IND vs SA: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया है. चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत को एक बार फिर उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल किया गया है. पंत के वापस आने से एन जगदीशन को टीम में मौका नहीं दिया गया है. जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप को तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा दिया गया है. स्पिनरों का नेतृत्व अनुभवी रवींद्र जडेजा करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | November 5, 2025 6:43 PM

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. चोट के बाद टीम के उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत मैदान पर वापसी करेंगे. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. पंत के फिट होने के बाद तमिलनाडु के विकेटकीपर एन जगदीशन को भी टीम से बाहर कर दिया गया. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 22-26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा. IND vs SA Rishabh Pant returns as vice-captain Test squad announced against South Africa

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पंत ने खेली थी शानदार पारी

बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते हुए एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पुरुष सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है.’ पंत की बात करें तो उनके पैर में इस साल की शुरुआत में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान फ्रैक्चर हो गया था. उन्होंने पिछले सप्ताह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने भारत ए को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ प्रभावशाली जीत दिलाई. पंत ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और मैच के लिए अपनी फिटनेस साबित करते हुए दूसरी पारी में 90 रन बनाए, जिससे भारत ए ने रोमांचक अंदाज में 275 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया.

दूसरी ओर, आकाश भारत ए टीम का भी हिस्सा हैं जो गुरुवार से बेंगलुरु में शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ए से भिड़ेगी. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के मजबूत कंधों पर है. भारत का सामना मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन से है. ऐसे में युवा कप्तान शुभमन गिल पर एक दबाव जरूर होगा, हालांकि टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगी.

भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

भारत ए की वनडे टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल