दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर हुआ ये स्टार ऑलराउंडर, ध्रुव जुरेल का खेलना तय
IND vs SA: टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बुधवार को बताया कि भारत पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगा. जुरेल ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह लेंगे. डोशेट की बातों के कुछ घंटे बाद ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि नीतीश रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया जाएगा, जिससे वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.
IND vs SA 1st Test: भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से कोलकाता में शुरू होगा. पिछले महीने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में सबसे बड़ा बदलाव ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की अनुपस्थिति होगी. कोच ने खुलासा किया कि प्रबंधन आंध्र प्रदेश के इस स्टार खिलाड़ी को घरेलू मैदान पर एक और मौका देने के बजाय, कोलकाता की परिस्थितियों के अनुकूल एक और रणनीतिक कदम उठाने को उत्सुक है. ईडन गार्डन्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद, रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भारत नीतीश को टेस्ट टीम से रिलीज करने वाला है. हालांकि, इस कदम के पीछे कोई खास वजह सामने नहीं आई है. Nitish Kumar Reddy released from squad against South Africa Test Dhruv Jurel confirms to play
वेस्टइंडीज के खिलाफ रेड्डी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं
घरेलू धरती पर टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह को लेकर काफी चर्चा थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में सीरीज के पहले मैच में, रेड्डी ने पहली पारी में सिर्फ चार ओवर फेंके, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. फिर आठवें नंबर पर आने के बाद उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. आखिरी मैच में, उन्हें पांचवें नंबर पर भेजा गया, जहां उन्होंने 43 रन बनाए, लेकिन एक भी ओवर नहीं फेंका. जबकि ज्यादातर लोगों का मानना था कि भारत किसी और विशेषज्ञ गेंदबाजी विकल्प के साथ जा सकता था.
नीतीश रेड्डी को और मौका देना चाहते हैं गंभीर
कोच गंभीर ने घरेलू टेस्ट मैचों के लिए नीतीश के चयन का बचाव करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में यह इस युवा खिलाड़ी के लिए सीखने का एक मौका था. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ कठिन विदेशी परिस्थितियों के लिए ही नीतीश को चुना जाना उनके साथ अन्याय होगा. गंभीर ने भरोसा दिलाया कि परिस्थितियों के आधार पर नीतीश को घरेलू धरती पर और भी टेस्ट मैचों के लिए चुना जाएगा. टेन डोशेट ने बुधवार को कहा कि हालांकि नीतीश पर भारत का रुख वही है, लेकिन वह कोलकाता में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि प्रबंधन को मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को चुनने में अधिक फायदा नजर आ रहा है.
डोशेट ने बताया, प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे रेड्डी
टेन डोशेट ने कहा, ‘वेस्टइंडीज सीरीज में, नीतीश ने दोनों टेस्ट मैच खेले और हमने कहा कि भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना जरूरी है. हां, हम उन्हें एक संभावित खिलाड़ी के रूप में देखते हैं जो सीखने के लिए खेल रहा है, लेकिन मैंने यह भी कहा कि रणनीति सबसे पहले आती है. सबसे जरूरी है मैच जीतने के लिए रणनीति बनाना. अगर आप खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दे सकते हैं, तो यह जरूरी है. नीतीश के बारे में हमारा रुख बिल्कुल नहीं बदला है. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस सीरीज की अहमियत और हमें लगता है कि जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, उसे देखते हुए वह (नीतीश कुमार रेड्डी) इस हफ्ते होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.’
वनडे सीरीज से पहले कई मैच खेलेंगे रेड्डी
इस बीच, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नीतीश पहले ही भारतीय कैंप छोड़कर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी तीन मैचों की लिस्ट ए सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल होने के लिए राजकोट पहुंच चुके हैं. इसका मतलब यह हो सकता है कि वह अगला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे. टीम प्रबंधन को पूरा यकीन है कि वे नीतीश के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे, इसलिए भारत ने कथित तौर पर इस महीने के अंत में सीनियर प्रोटियाज टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका देने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें…
‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान
रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब
