गंभीर पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी में म्यूजिकल चेयर खेलने पर हुए नाराज

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर चिंता का कारण बन गई, क्योंकि पूरी टीम 100 ओवर भी नहीं टिक पाई और 201 के स्कोर पर ढेर हो गई. बल्लेबाजी ऑर्डर में लगातार प्रयोग की वजह से कोच गौतम गंभीर कई लोगों के निशाने पर हैं. अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गंभीर पर हमला बोला है.

By AmleshNandan Sinha | November 24, 2025 7:45 PM

IND vs SA: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के ढह जाने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री बॉक्स से ही कोच गौतम गंभीर पर हमला बोला है. भारत ने तीसरे दिन 9/0 के स्कोर पर बल्लेबाजी शुरू की और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 489 रनों के जवाब में सतर्कता से शुरुआत की. हालांकि, दोनों के सतर्क रुख अपनाने के कारण, भारत ने कई डॉट गेंदें खेलीं. गेंद काफी घूम रही थी, इसलिए भारतीय सलामी बल्लेबाज ज्यादा जोखिम लेने को तैयार नहीं थे. हालांकि, एक सतर्क शुरुआत के बावजूद बल्लेबाजी के लिए अपेक्षाकृत आसान सतह पर पारी बिखर गई. Former coach Ravi Shastri lashed out at Gautam Gambhir for playing musical chairs in batting order

कोलकाता में खेले थे 4 स्पिनर

भारत, 65/0 से 122/7 पर सिमट गया और 57 रन पर 7 विकेट गंवा दिए. भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से खराब प्रदर्शन किया. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान स्पष्ट किया कि बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच 150/7 वाली सतह नहीं है और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की आलोचना की, जिसमें बहुत अधिक प्रयोग किए गए हैं. शास्त्री ने ऑन एयर कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं, इसका कोई मतलब नहीं बनता. उन्होंने कहा, ‘मुझे वहां की सोच समझ नहीं आ रही है. मेरा मतलब है, जब वे इस सीरीज को देखते हैं, तो अभी भी वहां की सोच समझने की कोशिश कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, आप कोलकाता में 4 स्पिनरों के साथ खेलते हैं और उनमें से एक स्पिनर से केवल एक ओवर गेंदबाजी कराते हैं.’

नंबर 3 पर बल्लेबाज की तलाश अब भी जारी

शास्त्री ने आगे कहा कि आदर्श रूप से, आपको एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के साथ जाना चाहिए था. इसी तरह, यहां, पिछले टेस्ट में वाॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था, लेकिन अब जब आपके पास नंबर 3 है, तो आप उन्हें आसानी से नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकते थे. वह नंबर 8 नहीं हैं. वह नंबर 8 से कहीं बेहतर है. शास्त्री से कोई भी सहमत हो सकता है. राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा के बाद, भारत का नंबर 3, म्यूजिकल चेयर का खेल जैसा बन गया है. भारत, खासकर मुख्य कोच गौतम गंभीर को अपने बल्लेबाजी क्रम को व्यवस्थित करने की जरूरत है.

वॉशिंगटन और कुलदीप ने की बेहतर साझेदारी

लगातार बदलाव हुए हैं और कई खिलाड़ियों को नंबर 3 पर आजमाया गया है. इंग्लैंड दौरे पर भी, करुण नायर ने यह भूमिका निभाई थी और साई सुदर्शन ने भी. भारत ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए सुदर्शन को बरकरार रखा, लेकिन फिर वॉशिंगटन सुंदर के लिए कोलकाता टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया. गुवाहाटी में, सुदर्शन के तीसरे नंबर पर वापस आने के बाद, सुंदर को नंबर 8 पर धकेल दिया गया. अब एक बार फिर सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुलदीप यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन फिर भी भारत 201 रन पर ढेर हो गया.

ये भी पढ़ें-

सब बिखर गया… अनिल कुंबले ने IND vs SA टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन पर उठाए बड़े सवाल

ये बिल्कुल रोड… गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव?