IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की टीम की नजर एक और जीत पर, लखनऊ में सीरीज पर कब्जा चाहेगा भारत
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. 2-1 की बढ़त के साथ भारतीय टीम लखनऊ में चौथे मुकाबले में उतरेगी. गेंदबाजों की वापसी से भारत मजबूत दिख रहा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है.
IND vs SA: साल का वह दौर जब दुनिया भर के क्रिकेटर आईपीएल मिनी ऑक्शन पर नजरें टिकाए बैठे थे, उसी समय भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज ने अलग ही रोमांच पैदा कर रखा है. पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चौथा टी20 खेलने उतरेगी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम का इरादा इस मुकाबले को जीतकर लगातार आठवीं टी20 सीरीज अपने नाम करने का है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम हर हाल में मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. अब तक खेले गए मैचों ने साफ कर दिया है कि टी20 क्रिकेट में कुछ भी पहले से तय नहीं होता.
सीरीज का अब तक का हाल
इस सीरीज के पहले तीन मैचों में उतार चढ़ाव साफ तौर पर देखने को मिला है. कटक और न्यू चंडीगढ़ में खेले गए शुरुआती दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने बारी बारी से मजबूत स्कोर बनाया और फिर आसानी से उसे डिफेंड किया. इससे यह साफ हो गया कि फॉर्म गाइड टी20 में ज्यादा मायने नहीं रखता. एक अच्छा ओवर या कुछ तेज रन पूरे मैच का रुख बदल सकते हैं. तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बना ली.
भारतीय गेंदबाजी की मजबूत वापसी
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. दूसरे मैच में महंगे साबित हुए गेंदबाजों ने इस बार लय हासिल की. अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से सटीक लाइन लेंथ रखी और दक्षिण अफ्रीका को छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह की जगह आए हर्षित राणा ने भी प्रभावित किया और शुरुआती झटके देकर मेहमान टीम को दबाव में डाल दिया. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया.
शिवम दुबे और टीम संतुलन
इस मुकाबले में शिवम दुबे की गेंदबाजी भी चर्चा में रही. उन्होंने किफायती ओवर डालकर टीम मैनेजमेंट को राहत दी. अगर दुबे लगातार कुछ ओवर निकालने में सफल रहते हैं तो इससे टीम को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम के लिए बड़ी सकारात्मक बात हो सकती है. दुबे की मौजूदगी से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन बनता है, जो बड़े टूर्नामेंट में काफी अहम साबित हो सकता है.
सूर्यकुमार और शुभमन की चिंता
भारत की जीत के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. सूर्यकुमार अपने पिछले 21 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, जबकि गिल के लिए यह आंकड़ा 18 पारियों का है. उप कप्तान गिल को एशिया कप से पहले टी20 टीम में दोबारा मौका मिला था, लेकिन अब तक वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. दूसरी ओर संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज बेंच पर इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल ओपनर के तौर पर तीन शतक लगाने वाले सैमसन को टीम संयोजन के कारण नीचे खिलाया गया और अब उन्हें बाहर बैठना पड़ रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के सामने बड़ी चुनौती
दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. दोनों हार में टीम ने 50 और 44 रन पर अपने आधे विकेट गंवा दिए, जिससे वापसी मुमकिन नहीं हो पाई. धर्मशाला में एडन मार्करम की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी नहीं होती तो टीम शायद 100 रन से भी पहले सिमट जाती. लखनऊ की इकाना पिच के दोहरी गति वाली होने की संभावना है, जहां स्पिनरों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम को समझदारी से बल्लेबाजी करनी होगी ताकि सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाया जा सके.
भारत का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, शहबाज अहमद, जितेश शर्मा विकेटकीपर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड- एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक विकेटकीपर, टोनी डी जोरजी, डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 4th T20: कब और कहां देखें भारत साउथ अफ्रीका मैच, जानें लाइव की पूरी डिटेल
IND vs SA: कुलदीप यादव का कमाल, बार्टमैन को आउट कर इस कल्ब में की एंट्री
Watch: क्या प्रेमानंद जी को विराट-अनुष्का ने बनाया गुरु? गले में कंठी माला धारण कर की मुलाकात
