IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव. टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा और केशव महाराज की एंट्री.

By Aditya Kumar Varshney | December 3, 2025 1:08 PM

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में है. इस मुकाबले में टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्यौता दिया. अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बताया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए है. वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा टीम में कोई बदलाव नहीं.

 20 वीं बार टॉस हारा भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में जारी है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही वनडे में 2023 वर्ल्डकप फाइनल से लेकर अबतक लगातार 20 वीं बार भारत ने टॉस को हारा है. इस बीच टीम इंडिया कई अलग-अलग कप्तानों का भी प्रयोग किया है. 

साउथ अफ्रीका ने टीम मे तीन बदलाव किए

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है. वह पिछले मैच में नहीं खेले थे. इसके अलावा इस मैच में लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को जोड़ा गया है. वहीं टीम से रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन और ओटनील बार्टमैन को बाहर किया गया है.

टीम इंडिया ने नहीं किया कोई बदलाव

रायपुर वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. उन्होंने रांची में जीत दिलाने वाले कॉम्बिनेशन को ही रखा है. टॉस के समय कप्तान केएल राहुल ने बताया कि सच कहूं तो, यह मेरे लिए सबसे ज्यादा दबाव है क्योंकि हमने लंबे समय से टॉस नहीं जीता है. मैं अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन जाहिर है कि यह काम नहीं कर रहा है. मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आईं, इसलिए बस उसे जारी रखने की कोशिश कर रहा हूं. और, यहां आकर फिर से कड़ी मेहनत करो. उन्होंने पिछले मैच में भी हमें कड़ी टक्कर दी थी. हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है. खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं और मैं इस मैच को लेकर उत्साहित हूं.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:- टेम्बा बावुमा (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

भारत (प्लेइंग इलेवन):- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: फ्री में कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका का मैच, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में किसको मिलेगा पिच से फायदा, कैसा है मौसम का मिजाज, जानिए सबकुछ

Prabhat Khabar Exclusive: नहीं जीतेगा तो बंदूक तुम्हारी तरफ, कोच गंभीर को ये क्या बोल गए रवि शास्त्री, देखें Video