IND vs SA 1st Test: भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर बनाई 30 रनों की बढ़त

IND vs SA 1st Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट में भारतीय टीम 189 रन के स्कोर ढेर हो गई. भारत की ओर से इस पारी में एक भी फिफ्टी नहीं लगी. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने चार विकेट निकाले.

By Aditya Kumar Varshney | November 15, 2025 2:08 PM

IND vs SA 1st Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद टीम 159 रन पर ढेर हो गई. वहीं भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 37 रन बनाए थे. जिसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने संभली हुई की. लेकिन इस पारी में भारत भी कुछ अच्छा खेल नहीं दिखा पाई. भारतीय टीम 189 रन के स्कोर पर 9 विकेट गरे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन की पारी केएल राहुल (KL Rahul) ने खेली. वहीं कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने 4 विकेट लिए.

भारत ने बनाए 189 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 189 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम 189 रन नौ विकेट के नुकसान पर बना सकी. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन की पारी खेली. उपकप्तान ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 27-27 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका पर भारत ने 30 रन की बढ़त भी बनाई.

चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल

पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे भारतीय कप्तान शुभमन गिल तीन गेंद खेलने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए. गिल के साथ यह घटना दूसरे दिन के सुबह सत्र में 35वें ओवर के बाद हुई. गिल ने पहली दो गेंदों का सामना शांतिपूर्वक किया, लेकिन तीसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में उनकी गर्दन में खिंचाव आया. उस समय फिजियो तुरंत मैदान पर दौड़े और गिल को सावधानी से बाहर ले जाया गया ताकि आगे की परेशानी से बचा जा सके. इसके बाद BCCI ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि शुभमन गिल को मेडिकल टीम की जांच में रखा गया है.

हार्मर ने निकाले चार विकेट

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी की. हार्मर ने 15.2 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल का विकेट लिया. साइमन ने ध्रुव जुरेल को कॉटन बोल्ड किया. हार्मर की घातक गेंदबाजी के चलते ही साउथ अफ्रीकी टीम भारत को 189 रन के स्कोर पर रोक सकी. इसके साथ ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका पर कुल 30 रन की बढ़त मिली.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Trade: LSG ने खेला बड़ा दांव, मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर टीम में शामिल, मयंक मुंबई लौटे

IND vs SA Test: सिर्फ तीन गेंदों के बाद क्यों मैदान से बाहर गए कप्तान गिल? बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, साउथ अफ्रीका का बयान आया सामने