IND vs SA: पहले टी20 में कैसी हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन! जानें क्या दुबे को मिलेगा मौका
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज (9 दिसंबर) से टी20 सीरीज शुरु हो रही है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था, अब टी20 में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम जीत के रथ को कायम रखने के इरादे से कटक के मैदान पर उतरेगी. जानें कैसी हो सकती है इस मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने की वजह से टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. 9 दिसंबर से दोनों देशों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज शुरु होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम (Aiden Markram) कर रहे हैं. टी20 सीरीज में भारत अपने जीत के रथ को कायम रखने की कोशिश करेगा. पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी भी संभव है जो वनडे सीरीज में गर्दन की चोट के कारण बाहर रहे थे. लेकिन अब बड़ा सवाल है कि क्या शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा.
IND vs SA: क्या शिवम दुबे को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस टीम में अब उप कप्तान शुभमन गिल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. जिसके चलते शिवम दुबे के प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अगर पहले मैच में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या दोनों खेलते हैं तो शायद शिवम दुबे के खेलने के चांस कम हो जाएंगे.
अगर टीम इंडिया बल्लेबाजी में गहराई चाहेगी और विकेट पर स्पिनर को ज्यादा मदद नहीं होगी तो शिवम दुबे के खेलने के चांस बढ़ सकते हैं. उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका चाहेगी संतुलित प्लेइंग इलेवन
वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ हार का सामना करने के बाद अब टी20 सीरीज में मेहमान टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. कप्तान एडन मार्करम के नेतृत्व में टीम एक संतुलित प्लेइंग इलेवन खिलाने का प्रयास करेगी. अफ्रीकी टीम में कगिसो रबाडा पहले ही चोट के कारण बाहर थे, अब टोनी डी जॉर्जी और क्वेना माफाका भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. इससे साउथ अफ्रीका को थोड़ा नुकसान हो सकता है.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:- एडन मार्करम, क्विंटन डी कॉक / डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज.
IND vs SA: टी20 में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेंट में अबतक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में से 18 मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी है वहीं साउथ अफ्रीका को 12 बार जीत हासिल हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा था. अब भारत के खिलाफ अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी साउथ अफ्रीकी टीम.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st T20: कटक में क्या बल्ले से बरसेंगे रन? कैसा है मौसम का मिजाज, जानें पूरी डिटेल
बुमराह के ओवर्स… पार्थिव पटेल ने IND vs SA टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को दिया गुरुमंत्र
IND vs SA Live Streaming: इस चैनल पर देख सकेंगे भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज, जानें पूरी डिटेल
