2 मैचों में 15 विकेट, फिर भी Mohammed Shami को नहीं मिली टीम में जगह, क्या खत्म हुआ करियर?
IND vs SA: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया है. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है. आकाश दीप ने पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है, जिसके बाद से उनके करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. पैर की उंगली में फ्रैक्चर से उबरने के बाद भारतीय टेस्ट उप-कप्तान ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि पंत उनके डिप्टी के रूप में टीम में होंगे. सीरीज के दो मैच 14 नवंबर से कोलकाता और 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा, जो 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा होगा. टीम में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं जो हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैचों में टीम का हिस्सा थे. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था और फिर गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 2-0 से घरेलू मैदान पर हराया था. 15 wickets in 2 matches Mohammed Shami did not get a place in team is his career over
रणजी में शमी ने की कमाल की गेंदबाजी
पंत की वापसी ने एन जगदीशन को टीम से बाहर कर दिया है. दूसरी ओर, भारत की 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी के लिए कोई जगह नहीं है. शमी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. पिछले एक दशक में भारत के सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक रहे इस गेंदबाज के लिए टीम से लगातार बाहर रहना अब सिर्फ वर्कलोड मैनेजमेंट का मामला नहीं लगता है. कुछ जानकार यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि शमी का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने शमी की फिटनेस का मुद्दा उठाया. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद से, शमी ने अपनी स्थिति मजबूत की. बंगाल के लिए खेलते हुए, उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट लिए और उसके बाद गुजरात के खिलाफ 8 विकेट लिए. हालांकि त्रिपुरा के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
शीर्ष क्रम में, भारत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की दाएं-बाएं हाथ की जोड़ी के साथ आगे बढ़ेगा. यह जोड़ी नये टेस्ट चक्र के शुरुआती चरण में मजबूती से उभरी है. साई सुदर्शन की मौजूदगी यह सुनिश्चित करती है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज तीसरे नंबर पर ही बना रहेगा. शुभमन गिल बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर आएंगे और ऋषभ पंत के पांचवें नंबर पर खेलने की उम्मीद है. देवदत्त पडिक्कल की मौजूदगी भारत की बल्लेबाजी को और मजबूत करेगी. ध्रुव जुरेल, पंत के एक विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा स्पिन विभाग और निचले मध्यक्रम में रहेंगे और उनका साथ अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर देंगे.
बुमराह और सिराज पर चयनकर्ताओं को पूरा भरोसा
तेज गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के इर्द-गिर्द घूमता दिखेगा. दोनों ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के शुरुआती मुकाबलों में भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई की है. आकाश दीप को उनका साथ देने के लिए टीम में रखा गया है, अगर तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी तो उन्हें आजमाया जाएगा. टीम चयन ने एक बार फिर क्रिकेट के जानकारों को हैरान किया है, क्योंकि घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं है.
भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें…
वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू
IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल
फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी
