IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन तय? कोहली की सारी चिंताएं भी दूर

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सारी चिंताएं भी खत्म हो गयी हैं. साथ ही भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन भी तय हो चुका है, जिसे मैच के दिन देखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 5:31 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को भी इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार है.

इधर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सारी चिंताएं भी खत्म हो गयी हैं. साथ ही भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन भी तय हो चुका है, जिसे मैच के दिन देखा जा सकता है.

Also Read: IND vs PAK: जब सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से खेला मैच

ओपनिंग जोड़ी तय

भारतीय टीम की ओर से वर्ल्ड कप में विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर नहीं आयेंगे. कोहली ने वार्मअप मैच में बता दिया था कि वो वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे और रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे.

Also Read: IND vs AUS T20 WC Warm-Up: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, रोहित का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतारा गया था. दोनों ने शानदार प्रदर्शन भी किया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में ईशान किशन को भी ओपनिंग में आजमाया गया था, जिसमें उन्हें तूफानी अर्धशतक जमाया था.

मध्यमक्रम भी फॉर्म में

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता मध्यमक्रम रहा है. हाल के दिनों में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह मीडिल ऑर्डर में भारतीय खिलाड़ियों की नाकामी रही है. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले वार्मअप मुकाबले में भारत की यह चिंता भी खत्म हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में नजर आये.

गेंदबाजी में भुवी और आर अश्विन ने दिखाया दम

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता थी, लेकिन अभ्यास मैच में भुवी ट्रैक पर नजर आये. जबकि स्पिनर आर अश्विन भी लाजवाब फॉर्म में दिखे. उन्होंने तो अभ्यास मैच में विकेटों की झड़ी लगा दी और विरोधी टीमों को चुनौती भी दे दी. ऐसा माना भी जा रहा है कि वर्ल्ड कप में स्पिनरों की भूमिका सबसे बड़ी होगी.

Next Article

Exit mobile version