IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का टीम इंडिया ने बनाया प्लान, मैच में दिखेगा अलग नजारा

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को रात आठ बजे से खेला जाना है. भारत ने इस मुकाबले का बहिष्कार हो रहा है और खिलाड़ी भी इस बात से अनजान नहीं हैं. यहां तक कि बीसीसीई भी इस मैच से दूरी बनाते दिख रहा है. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मैदान पर टीम इंडिया भी कुछ प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन कर सकती है.

By AmleshNandan Sinha | September 14, 2025 5:18 PM

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान ने भले ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलना बंद कर दिया हो, लेकिन पिछले एक दशक में आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के कई प्रतियोगिताओं में आमने-सामने हुए हैं. इस रविवार 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2025 का ग्रुप मैच पिछले मुकाबलों से कई मायनों में अलग है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच हुए हालिया सैन्य संघर्षों के बाद यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. हालिया आतंकी हमले और सैन्य संघर्षों ने इस बात पर राय विभाजित कर दी है कि क्या दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए, भले ही वे बहु-टीम प्रतियोगिताओं में ही क्यों न हों. IND vs PAK Team India plan to show symbolic protest against Pakistan

कई भारतीय फैंस कर रहे मैच का बहिष्कार

कुछ लोग इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार कर रहे हैं, यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय खिलाड़ियों की एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए राजी होने पर आलोचना भी हो रही है. दुबई में मौजूद एनडीटीवी के रिपोर्टरों ने वहां के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि मैच को लेकर ‘बहिष्कार’ की चर्चा भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी पहुंच गई है और टीम का माहौल ‘उदास’ है. चूंकि यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, इसलिए प्रशंसकों द्वारा नारेबाजी या इस तरह की हरकतें अपेक्षित नहीं हैं. हालांकि दुबई पुलिस ने हर प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम कर रखे हैं.

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकाबला शुरू होने के बाद भारतीय टीम के सदस्यों द्वारा कुछ ‘प्रतीकात्मक विरोध’ देखने को मिल सकता है. प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन हाथ मिलाने, काली पट्टी बांधने या अन्य संभावित तरीकों के रूप में हो सकता है. क्रिकेट प्रेमियों के मूड से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी भी भली-भांति परिचित हैं. इसलिए, बोर्ड और उसके खिलाड़ी एशिया कप मैच को एक ऐसे मंच के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश मिले कि हर भारतीय पाकिस्तान के प्रति कैसी भावनाएं रखता है.

गंभीर की टीम के खिलाड़ियों को खास सलाह

शनिवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने भी स्वीकार किया था कि पूरा शिविर मैच के बारे में जनता की भावनाओं से अवगत है. टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से मजबूत भावनाओं से अवगत हैं. और गौती (गंभीर का उपनाम) का संदेश बहुत ही पेशेवर है, जो उन चीजों के बारे में चिंता न करने के बारे में है जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ी भारतीय जनता के विशाल बहुमत की सहानुभूति और भावना को साझा करते हैं.’ कुल मिलाकर रविवार को मुकाबला भारत के लिए बेहद खास होने वाला है.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: अगर भारत ने IND vs PAK मैच बॉयकॉट करने का फैसला किया, तो क्या होगा?

सेंड ऑफ को ऑफेंड ऑफ करेंगे शुभमन गिल, ‘डेब्यू मैच’ में प्रिंस के पास बदला लेने का मौका

Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल