IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ, Video Viral
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत अपने स्टैंड पर कायम रहा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूर्या ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान कप्तान की ओर देखा तक नहीं और सीधे प्रेजेंटर रवि शास्त्री के पास चले गए. भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
IND vs PAK: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से एक बार फिर हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. 14 सितंबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं, तब दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. इस विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, क्योंकि उन्होंने आयोजकों की ओर से स्काई और आगा को टॉस के समय हाथ न मिलाने का संदेश दिया था. हालांकि आईसीसी पर पाकिस्तान की इस मांग का कोई असर नहीं हुआ और इस मैच में भी पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी बनाया गया है. Suryakumar Yadav again refused to handshake with Pakistani captain video viral
IND vs PAK: भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिक्का उछाला और सलमान आगा ने हेड कहा. सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने की अपनी परंपरा के बजाय, उन्होंने तुरंत रवि शास्त्री की ओर मुड़कर अपना फैसला सुनाया. शायद विरोध स्वरूप, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि टीम हाथ मिलाने वाले विवाद और पाइक्रॉफ्ट विवाद पर सवालों के जवाब देने से बचना चाहती थी. हालांकि, टीम ने तय कार्यक्रम के अनुसार दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग की.
IND vs PAK: पाइक्राफ्ट इस मुकाबले में भी हैं मैच रेफरी
शनिवार को यह पुष्टि हो गई कि पाइक्रॉफ्ट भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रेफरी बने रहेंगे. उन्हें बदलने की पीसीबी की मांग को आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया. इस हफ्ते की शुरुआत में, पाकिस्तानी टीम ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे यूएई मैच से हट जाएंगे. बाद में, पीसीबी ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है, हालांकि आईसीसी ने बाद में स्पष्ट कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानियों से कोई माफी नहीं मांगी है. इस मामले पर पीसीबी और आईसीसी के बीच काफी बहस हुई और आईसीसी ने पीसीबी को कुछ बातों के लिए नोटिस भी भेजा.
IND vs PAK: पाकिस्तान की हरकतों से आईसीसी नाराज
गुरुवार को यह बात सामने आई थी कि आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने एंडी पाइक्रॉफ्ट वाली मीटिंग को लेकर पीसीबी को एक मेल भेजा था. इस मीटिंग को पाकिस्तानी टीम मैनेजर ने रिकॉर्ड किया था और आईसीसी ने इसके लिए पीएमओए के उल्लंघन का हवाला दिया था. पीसीबी ने इस दावे का खंडन किया है. उन्होंने तर्क दिया कि मीडिया मैनेजर टीम का हिस्सा है और आईसीसी के प्रोटोकॉल उन्हें कैमरे के इस्तेमाल की अनुमति देते हैं.
IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK Live Score, Asia Cup: सुपर 4 में भारत-पाक मैच का लाइव अपडेट
IND vs PAK, Asia Cup 2025 Super 4: क्या भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है विलन? जानें क्या हैं नियम
