IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा, जानें कारण
IND vs NZ: जनवरी में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आ रही है. तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. टीम का ऐलान हो चुका है. वनडे में माइकल ब्रेसवेल और टी20 में मिचेल सेंटनर कप्तान होंगे. केन विलियमसन वनडे टीम में नहीं हैं. इसकी वजह एसए20 लीग बताई गई है.
IND vs NZ: जनवरी में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद पांच मैच की टी20 सीरीज होगी. भारतीय फैंस इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NCB) ने भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को सौंपी गई है जबकि टी20 में मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) कप्तान होंगे. टीम चयन के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि केन विलियमसन वनडे टीम में क्यों नहीं हैं. आइए इसके पीछे की पूरी वजह जानते हैं.
केन विलियमसन के चयन को लेकर उठा सवाल
केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. इसके बाद भी वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका नाम न होना चौंकाने वाला रहा. फैंस और क्रिकेट जानकारों के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा शुरू हो गई.
SA20 लीग बनी गैरमौजूदगी की वजह
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि केन विलियमसन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसकी वजह दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 है. विलियमसन इस लीग में खेलने के लिए पहले से प्रतिबद्ध हैं. बोर्ड के मुताबिक लीग की कमिटमेंट के चलते वह वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.
डरबन सुपर जायंट्स से जुड़े विलियमसन
शुरुआत में SA20 के ऑक्शन में केन विलियमसन को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. बाद में डरबन सुपर जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने बांग्लादेश के स्पिनर ताइजुल इस्लाम की जगह विलियमसन को साइन किया. इसके बाद यह तय हो गया कि वह भारत दौरे के दौरान उपलब्ध नहीं होंगे.
युवा और संतुलित टीम
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन रखा है. वनडे और टी20 दोनों टीमों में कई नए नाम शामिल किए गए हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी ब्रेसवेल और सेंटनर जैसे अनुभवी ऑलराउंडरों को दी गई है. रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी टी20 में टीम की ताकत होंगे. वहीं वनडे में डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
न्यूजीलैंड वनडे टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.
न्यूजीलैंड टी20 टीम- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी.
ये भी पढ़ें-
