IND vs ENG सीरीज से जियोहॉटस्टार को हुआ बड़ा फायदा, तोड़ा डिजिटल व्यूअरशिप रिकॉर्ड
IND vs ENG, Jiohotstar: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 ने जियोहॉटस्टार पर डिजिटल व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़े. 170 मिलियन से अधिक दर्शकों ने सीरीज देखी, 65 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज हुआ और आखिरी दिन 1.3 करोड़ दर्शक लाइव जुड़े, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टेस्ट सीरीज बनी.
IND vs ENG, Jiohotstar: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. लेकिन इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी. सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि ब्रॉडकास्टर्स ने भी सीरीज के जरिए कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. दोनों देशों के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सीरीज के डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियोहॉटस्टार ने भी कई नए कीर्तिमान हासिल किए.
जियोहॉटस्टार ने बनाया रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ने जियोहॉटस्टार पर डिजिटल व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस सीरीज को 170 मिलियन (17 करोड़) से ज्यादा दर्शकों ने देखा, जो किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टेस्ट सीरीज बन गई. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट और निर्णायक टेस्ट के आखिरी दिन 1.3 करोड़ दर्शक एक साथ लाइव जुड़े, जबकि पूरी सीरीज में कुल 65 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया गया.
यह सीरीज भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में प्रवेश का संकेत भी थी और इसमें भारतीय क्रिकेट नेतृत्व के एक नए युग की झलक भी देखने को मिली.
जियोहॉटस्टार को मिला दर्शकों का प्यार
जियोस्टार के हेड ऑफ कंटेंट- स्पोर्ट्स, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “इंग्लैंड दौरे पर भारत की सीरीज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट लगभग हर सत्र में रोचक कहानियां गढ़ने में सक्षम है. 170 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंचना और नए कॉन्करेंसी रिकॉर्ड बनाना न केवल रोमांचक क्रिकेट का प्रमाण है, बल्कि यह हमारी इमर्सिव स्टोरीटेलिंग और व्यूइंग अनुभव देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.”
सीरीज का नतीजा 2-2 रहा, जिसमें चौथे और पांचवें टेस्ट में शानदार अंत देखने को मिला. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने रोमांचक ड्रॉ खेला, जबकि द ओवल में आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म की.
भारत ने जीता आखिरी टेस्ट
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का आखिरी और निर्णायक मैच बेहद ही रोमांचक रहा इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर के अर्धशतक(57) की बदौलत टीम 224 रन का स्कोर बना सकी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 23 रन की मामूली बढ़त बनाई और 247 रन के स्कोर पर सिमट गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने मैच को जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और यशस्वी जायसवाल के शतक(118) के दम पर 396 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 374 रन का लक्ष्य मिला. जिसके लिए टीम ने सधी हुई शुरूआत की. लेकिन स्कोर को पूरा नहीं कर सकी. इंग्लैंड की टीम लक्ष्य को हासिल करने से 6 रन से चुक गई और भारत ने इस निर्णायक मैच को अपने नाम कर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा यह खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों से है सीधी टक्कर
पप्पू यादव का लाल दिखा रहा DPL 2025 में कमाल, बिहार के इस बेटे ने लगी गेंदबाजों की क्लास
