IND vs ENG: ‘मेरा कॉल गलत था’, सरफराज खान के रन आउट होने पर रवींद्र जडेजा ने मांगी माफी

मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने गुरुवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा, लेकिन वह एक गलती से रन आउट हो गए. उनके रन आउट होने पर रवींद्र जडेजा ने उनसे माफी मांगी है.

By AmleshNandan Sinha | February 15, 2024 11:37 PM

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ते हुए 131 रनों की पारी खेली. लेकिन पहला दिन एक और बात के लिए खास था. डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 62 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. जडेजा के साथ तालमेल में गलती होने के कारण सरफराज रन आउट हो गए. दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज के रन आउट पर जडेजा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

रन आउट हुए सरफराज खान

स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस का दिल उस समय टूट गया जब मार्क वुड ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सरफराज खान को सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया. रवींद्र जडेजा के कॉल के बाद सरफराज रन लेने के लिए दौड़कर क्रीज से काफी दूर निकल गए थे. पहले दिन स्टंप्स के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर स्वीकार किया कि यह उनका ‘गलत कॉल’ था जिसके कारण सरफराज रन आउट हुए.

Also Read: IND vs ENG: सरफराज खान ने रन आउट पर तोड़ी चुप्पी, रवींद्र जडेजा को लेकर कही यह बात

जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मांगी माफी

जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया, ‘सरफराजखान के लिए बुरा लग रहा है, यह मेरा गलत कॉल था. बहुत बढ़िया खेला.’ जडेजा ने सरफराज की काफी सराहना की. सरफराज ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, कई लोगों को लगा कि वह आज अपना डेब्यू शतक जरूर जड़ लेंगे. जब सरफराज रन आउट हुए तब जडेजा 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस घटना के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खो बैठे और उन्हें गुस्से में अपनी टोपी फेंकते देखा गया.

Ind vs eng: 'मेरा कॉल गलत था', सरफराज खान के रन आउट होने पर रवींद्र जडेजा ने मांगी माफी 3

सरफराज खान ने कही यह बात

वहीं, सरफराज ने अपने आउट होने के बारे में बोलते हुए कहा कि यह सब गलत संचार के कारण हुआ और खेल में कभी-कभी ऐसा होता है. उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है. क्रिकेट में कई बार गलत संचार होता है. कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं और कभी-कभी आपको रन मिल जाते हैं.’ उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान मुझे जडेजा का काफी समर्थन मिला और आउट होने के बाद उन्होंने मुझे सॉरी कहा.

Also Read: IND vs ENG 3rd Test: डेब्यू मैच में सरफराज खान ने जड़ा पचासा, रन आउट हुए तो टूटा फैंस का दिल

भारत ने पहले दिन बनाए 326 रन

मैच की बात करें तो भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछड़ गया था. एक समय 33 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार आउट हो गए थे. तब रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी संवारी. शतक जड़ने के बाद रोहित आउट हुए तो सरफराज क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. इन तीन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले दिन पांच विकेट पर 326 रन बनाए. जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं.

Next Article

Exit mobile version