IND vs ENG सीरीज की पिच रिपोर्ट ICC ने जारी की, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को लेकर कही ये बात

IND vs ENG, ICC Rates Pitches: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर ICC नें पिच की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में सिर्फ पहले चार टेस्ट मैच की पिचों का हाल दिया गया है. जबकि ओवल के मैदान पर खेले गए निर्णायक मैच की पिच को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

By Aditya Kumar Varshney | August 8, 2025 2:46 PM

IND vs ENG, ICC Rates Pitches: हाल ही में समाप्त हुई भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और रिकॉर्ड से भरपूर रही. इस सीरीज ने न सिर्फ बल्लेबाजों को चमकने का भरपूर मौका दिया, बल्कि पिचों की गुणवत्ता और उनके व्यवहार को लेकर भी चर्चा का विषय बना. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई पिचों की समीक्षा करते हुए लीड्स के हेडिंग्ले मैदान की सतह को “अच्छा” बताया है, जबकि बाकी पिचों को “संतोषजनक” रेटिंग दी गई है. हालांकि केनिंग्टन ओवल की पिच की रेटिंग अब तक घोषित नहीं हुई है, पर सीरीज की बल्लेबाजी-प्रधान प्रवृत्ति से यह स्पष्ट है कि यह सीरीज गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रही.

बल्लेबाजों का दबदबा और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रही. कुल मिलाकर सीरीज में 6737 रन बने, जो 1993 की एशेज सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है. कुल 21 शतक लगे, जिसमें 12 भारतीय बल्लेबाजों ने और 9 इंग्लिश बल्लेबाजों ने लगाए. भारत की ओर से शतक जमाने वालों में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Ind vs eng: shubhman gill

इसके साथ ही, सीरीज में कुल 19 शतकीय साझेदारियां भी हुईं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि बल्लेबाजों ने पिचों का भरपूर फायदा उठाया. इंग्लैंड की पारंपरिक गेंदबाजी के मुफीद पिचों के उलट, इस बार की पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल रहीं और रनों की बरसात हुई.

IND vs ENG: ICC की पिच रेटिंग

सीरीज में गेंदबाजों को भी मेहनत करने का भरपूर मौका मिला, लेकिन यह सफर आसान नहीं था. कुल 1860.4 ओवर फेंके गए जो 21वीं सदी में इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा हैं. भारत के गेंदबाजों ने 808.4 ओवर डालकर 84 विकेट झटके, जबकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 1052 ओवर में अपनी मेहनत झोंकी.

भारत के मोहम्मद सिराज सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 23 विकेट चटकाए, जबकि इंग्लैंड के जोश टंग ने 19 विकेट लिए. ICC द्वारा हेडिंग्ले की पिच को “अच्छा” और बाकी तीन एजबेस्टन, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड  को “संतोषजनक” रेटिंग दी गई है. इससे स्पष्ट है कि पिचों की गुणवत्ता बल्लेबाजों की मददगार रही, लेकिन गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी. इसके अलावा अभी तक ICC ने आखिरी मैच खेले गए ओवल की पिच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Eng vs ind: mohammed siraj

सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, जिसमें भारत ने केनिंग्टन ओवल में रोमांचक जीत और ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ से संतुलन बनाया. यह दौरा भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद शानदार साबित हुआ.

ये भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल हुए दो भारतीय खिलाड़ी, कब खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ? जानिए

नए मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं MS Dhoni, इस इंडस्ट्री में रखा बड़ा कदम

कौन जीतेगा एशेज 2025? मैक्ग्रा की भविष्यवाणी; इंग्लैंड की होगी दुर्गति, इंडिया से तो बचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया…